Drishyamindia

विदिशा में कल तीन घंटे बिजली गुल:मेंटेनेंस कार्य के चलते अरिहंत विहार समेत कई इलाके होंगे प्रभावित

Advertisement

विदिशा में बुधवार को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते कई इलाकों में तीन घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जोन-1 अरिहंत विहार-1 फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत डीटीआर चार्जिंग का कार्य किया जाएगा। बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। इस दौरान अरिहंत विहार फेस-1, खरी फाटक रोड, माधवगंज, लुहींगी मोहल्ला, काछीकुआ, काछी मोहल्ला, गल्ला मंडी, बरईपुरा रीठाफाटक, मोहनगिरी और ढलकपुरा क्षेत्र प्रभावित होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े