इंदौर के रावजी बाजार इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि नाचने की बात पर इलाके में युवक से उसका विवाद हुआ था। हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले में जांच की जा रही है।
डीसीपी ऋषिकेश मीना के मुताबिक घटना गाडी अड्डा इलाके की है। यहां पर राज कुशवाह(25)पुत्र लल्लू कुशवाह निवासी को रोहन नाम के युवक ने पेट में चाकू मार दिया। यहां गंभीर हालत में उसे उपचार के लिये एमवाय लेकर आया गया। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक नाचने की बात पर राज का रोहन नाम के युवक से विवाद हुआ था। वह गुस्से में आया ओर राज पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक राज गेरेज का काम करता है।
एमवाय अस्पताल में हंगामा
राज कुशवाह की हत्या के बाद एमवाय अस्पताल में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। यहां संयोगितागंज थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा। जिस समय घटना हुई। तब इलाके में टीआई और स्टाफ चेंकिग कर रहा था। घटना की जानकारी के बाद अफसर अस्पताल पहुंचे है।