Drishyamindia

शादी के मंडप में युवती ने दुल्हन को पीटा:इंदौर में दुल्हन बोली- ये दूल्हे की प्रेमिका; थाने में दर्ज कराई शिकायत

Advertisement

इंदौर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत चल रहे शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया, जब यहां पहुंची एक युवती ने दुल्हन की पिटाई कर दी। जिसके बाद दुल्हन ने थाना पहुंचकर आरोपी युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एसआई विजय धुर्वे ने बताया कि शहर के मल्हारगंज क्षेत्र के दलाल बाग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में एक जोड़ा अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर रहा था। इसी दौरान गुस्से में एक युवती वहां पहुंची और दुल्हन के साथ मारपीट करते हुए शादी का विरोध करने लगी। युवती के हंगामे के बाद दुल्हन सपना चौहान (निवासी महू) मंडप से उठकर सीधे मल्हारगंज थाने पहुंच गई और लिखित शिकायत दर्ज कराई। दुल्हन का कहना है कि मारपीट करने वाली युवती दूल्हे की प्रेमिका है, जो कि दूल्हे के ही दोस्त की पत्नी है। दूल्हा और मारपीट करने वाली युवती एक ही काॅलोनी के पुलिस का कहना है कि दुल्हन के पीछे-पीछे दूल्हा निलेश यादव (निवासी बालदा कॉलोनी) भी थाने पहुंच गया। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने बताया कि दूल्हा निलेश और मारपीट करने वाली युवती रुक्मणी होल्कर (निवासी बालदा कॉलोनी) एक ही कॉलोनी के निवासी हैं। युवती का कहना है कि वह और दूल्हा लंबे समय से दोस्त हैं। हालांकि कार्यक्रम स्थल पर हंगामा करने वाली रुक्मणी अभी तक थाने नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये खबर भी पढ़ें- हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा उज्जैन में इलेक्ट्रिक बाइंडिंग का कार्य करने वाले का बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर दुल्हन लेने महिदपुर पहुंचा। हेलिकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों का मजमा लग गया। गांववाले इस अनोखी शादी में शामिल हुए तो सबकी निगाहें हेलिकॉप्टर पर रही। बारात ले जाने के लिए दूल्हे के पिता 11 लाख रुपए खर्च कर दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े