श्योपुर बस स्टैंड पर रविवार रात को एक शराबी व्यक्ति चाय के ठेले पर गुटखा लेने पहुंचा। दुकानदार ने गुटखा न होने की बात कही और उसे वहां से हटने को कहा। इस बात से गुस्साए व्यक्ति ने अपने दो साथियों को बुला लिया। तीनों ने मिलकर दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। बचने के लिए दुकानदार पास की एक दुकान में घुस गया। लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गए। उन्होंने दुकानदार को घसीटकर बाहर निकाला और फिर से पीटना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में तीनों युवक दुकानदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते दिख रहे हैं। लोगों के बीच-बचाव करने के बावजूद उन्होंने मारपीट जारी रखी। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। कोतवाली के थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Post Views: 8