श्री दत्त माउली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान में चल रहे दत्त जन्मोत्सव के अंतर्गत 12 दिसंबर को एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। यह वर्ष लोकमाता अहिल्या देवी होलकर की त्रिशताब्दी वर्ष है, इसलिए संस्थानं ने इस विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इसके तहत ‘मैं कर्मयोगी अहिल्यादेवी होलकर’ शीर्षक पर व्याख्यान हुआ। इस व्याख्यान में इंदौर शहर की जानी-मानी वक्ता, विचारक, डॉक्टर माधवी पटेल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशेष रूप एडवोकेट तनुज दीक्षित आमंत्रित थे। डॉ. माधवी पटेल ने अहिल्याबाई के अनेक पहलू पर बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक अनेक अनछुए, अनसुने प्रसंगों का वर्णन बहुत ही प्रभावी ढंग से किया। वे स्वयं अहिल्याबाई की वेशभूषा में भूमिका निभा रही थी। 13 दिसंबर को संस्थान में सामूहिक श्री दत्त बावनी का पाठ किया जाएगा।
Post Views: 3