Drishyamindia

श्री दत्त माऊली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान इंदौर में आयोजन:डॉ. माधवी पटेल ने दिया ‘मैं कर्मयोगिनी अहिल्या देवी होलकर’ पर आधारित व्याख्यान

Advertisement

श्री दत्त माउली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान में चल रहे दत्त जन्मोत्सव के अंतर्गत 12 दिसंबर को एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। यह वर्ष लोकमाता अहिल्या देवी होलकर की त्रिशताब्दी वर्ष है, इसलिए संस्थानं ने इस विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इसके तहत ‘मैं कर्मयोगी अहिल्यादेवी होलकर’ शीर्षक पर व्याख्यान हुआ। इस व्याख्यान में इंदौर शहर की जानी-मानी वक्ता, विचारक, डॉक्टर माधवी पटेल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशेष रूप एडवोकेट तनुज दीक्षित आमंत्रित थे। डॉ. माधवी पटेल ने अहिल्याबाई के अनेक पहलू पर बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक अनेक अनछुए, अनसुने प्रसंगों का वर्णन बहुत ही प्रभावी ढंग से किया। वे स्वयं अहिल्याबाई की वेशभूषा में भूमिका निभा रही थी। 13 दिसंबर को संस्थान में सामूहिक श्री दत्त बावनी का पाठ किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े