Drishyamindia

सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड:शिमला, देहरादून से भी ठंडा रहा भोपाल; पारा 3.8 डिग्री पर आया

Advertisement

आगे क्या: अभी दो दिन कड़ाके की ठंड भोपाल में ठंड ने हिल स्टेशन देहरादून और शिमला को भी पीछे छोड़ दिया है। पारा लुढ़ककर सीजन के सबसे कम स्तर पर आ गया है। भोपाल में शनिवार को पारा 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 7.1 डिग्री कम रहा। दिसंबर में 58 साल में पांचवीं बार ऐसी हाड़-मांस कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। प्रदेश की बात करें तो पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 2.0 डिग्री रहा। यह देश का 10वां सबसे सर्द शहर रहा। उमरिया 2.80, मंडला 3.00, रायसेन में 3.50 दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अभी दो दिन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। उसके बाद तापमान में वृद्धि से राहत मिलने का अनुमान है।
देश के 20 सबसे ठंडे शहरों में अपना भोपाल प्रदेश के इन जिलों में शीतलहर
भोपाल, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, राजगढ़, रतलाम, मंडला, उमरिया, सिवनी, गुना, शिवपुरी, नर्मदापुरम, बड़वानी, नीमच, अनूपपुर, सिंगरौली। बर्फीली हवा से बढ़ी सर्दी : एक्सपर्ट मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा से तापमान लगातार घट रहा है। इसी की वजह से सर्दी भी बढ़ गई है। राजधानी में सीजन का पहला पाला : कृषि विशेषज्ञ सदस्य योगेश द्विवेदी बताते हैं कि भोपाल में यह इस सीजन का पहला पाला है। इससे फसलों, सब्जियों को 20% तक नुकसान हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े