CM मोहन यादव सोमवार को बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में वृहद युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने युवाओं से संवाद कर उनके सवालों के जवाब दिए। साथ ही युवाओं से भी सवाल पूछे। कार्यक्रम में सीएम ने युवाओं के बारे में कहा- सरकार अपने विकास का कार्य अपनी जगह कर रही है लेकिन अपने इस देश और प्रदेश के असली मालिक युवा शक्ति हैं। उन्होंने कहा- युवा वो जिसके हाथों में ताकत हो, पैरों में गति हो, निगाह में दूर तक जाने की उड़ान के सपने हो और मन में संकल्प हो कि मैं निश्चित रूप से हासिल करके दिखाउंगा। कार्यक्रम में छात्रों ने ही सीएम का स्वागत किया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, गौतम टेटवाल, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और यूनिवर्सिटी के कुलगुरू मौजूद थे। कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री ने पूछा कि बहनों के लिए किस सरकार ने सबसे बड़ा कदम उठाया है। इस पर एक छोटी बच्ची बोल पड़ी- मध्य प्रदेश, जिसके बाद पूरे भवन का माहौल खुशनुमा हो गया। युवा संवाद में 45 संस्थानों के छात्र हिस्सा लेने पहुंचे थे। इन छात्रों ने सीएम से बातचीत की और अपने सवाल पूछे। साथ ही मुख्यमंत्री ने जन कल्याण योजना के लाभार्थियों को राशि वितरित की। सीएम और छात्रों के बीच सवाल-जवाब हुए सवाल 1- सीएम से पहला सवाल वुमन पॉलिटेक्निक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा श्रद्धा चांदे ने पूछा। छात्रा ने पूछा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा अधूरा क्यों रह जाता है? देश में लड़कियां सुरक्षित क्यों नहीं है? उत्तर- सीएम ने छात्रा को जवाब देने से पहले एक प्रश्न पूछा। उन्होंने पूछा कि हमारे देश से भी पहले आजादी की बात करने वाला वह कौन सा देश है जिसने अभी अपनी बेटी को राष्ट्रपति बनने का मौका नहीं दिया। छात्रों ने जवाब दिया- अमेरिका। सीएम ने कहा- लगभग 300 साल से अमेरिका में आजादी है लेकिन आज तक कोई बेटी राष्ट्रपति नहीं बनी। अपने देश में उलटा है। हमारे यहां पर यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में द्रौपदी मुर्मू जी राष्ट्रपति हैं। हमारे यहां आजादी के तुरंत बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पद बने हैं। इन दोनों पदों पर बहनें रही हैं। इंदिरा गांधी जी देश की प्रधानमंत्री रहीं। द्रौपदी मुर्मू आज देश की राष्ट्रपति हैं। सीएम ने छात्रों से पूछा कि- 200 से ज्यादा देश है दुनिया में। इनमें ऐसा कौन सा देश है जो माता प्रधान है? अमेरिका माता की जय, ब्रिटेन माता की जय कोई नहीं कहता। हमारे यहां तो देवता का नाम लेने के पहले सीता-राम और राधा-कृष्ण कहा जाता है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम उस देश में रहते हैं जो अपने लिए ‘भारत माता की जय’ कहता है। उन्होंने मप्र के बारे में कहा कि- मध्य प्रदेश वाले तो लाड़ली बहना वाले हैं। लोग कहते हैं क्यों पैसे दे रहे हो, पैसों से क्या होता है। हम कहते हैं क्यों नहीं देना चाहिए। इससे तुम्हारे पेट में क्यों दर्द हो रहा है। जरूर देते रहेंगे। उन्हें नहीं देंगे तो किसे देंगे। सवाल 2- चित्रांशी सक्सेना नाम की छात्रा ने सीएम से पूछा कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहती है। सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना चलाई जा रही है क्या जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार के लिए विशेष ऋण दिया जाता है। उत्तर- सीएम ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जितने भी प्रकार के ऋण दिए जा रहे हैं, सबसे ज्यादा बहनों की प्राथमिकता के लिए ही है। यहीं से 25-25 लाख के चेक महिलाओं को दिए गए। लाड़ली बहनों की राशि भी आपके ही हाथों में दे रहे हैं। सवाल 3- शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा मोनिका सिंह ने पूछा कि वह फैशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की छात्रा है। मध्य प्रदेश में इस क्षेत्र में रोजगार के क्या विकल्प है? उत्तर- सीएम ने जवाब देते हुए कहा- अचारपुरा में हमारी तीन इंडस्ट्रियां चल रही है। रोशनपुरा से आगे रायसेन रोड पर चार इंडस्ट्रियां चल रही है। हमारे यहां कॉटन सबसे ज्यादा होता है। कॉटन बनाते-बनाते धागे से कपड़ा भी यहीं बनना चाहिए। सीएम ने कहा- मुझे खुशी है कि हमने न केवल कपड़ा, बल्कि कपड़े से रेडीमेड गारमेंट तैयार करके अमेरिका के मार्केट में भेजने का बिजनेस कराना चाहते हैं। हमारे धागे, फसल, सिलाई, बुनाई सब हमारे प्रदेश में होना चाहिए। सीएम ने आगे कहा- हमने इंडस्ट्री में काम करने वाले लेबर के लिए 5 हजार रुपए महीना सरकार की तरफ से देने का फैसला भी लिया है। इंडस्ट्री को 10 सालों तक लेबर को देने के लिए सरकार से भी पैसा मिलेगा। इसका मतलब कि अगर कोई इंडस्ट्री महीने का 12 हजार रुपए अपने लेबर को दे रही है, तो इसमें से 5 हजार सरकार की तरफ से रहेगा। युवाओं के लिए सीएम ने कहा- सरकार अपने विकास का कार्य अपनी जगह कर रही है लेकिन अपने इस देश और प्रदेश के असली मालिक युवा शक्ति हैं। दुनिया का सबसे युवा देश भारत है हमें इस बात का गर्व है। छात्र ने खेती करने की इच्छा जताई युवा संवाद कार्यक्रम में एक छात्र राजुल कुशवाह ने सीएम से कहा कि वो खेती करना चाहता है। छात्र ने कहा- देश की जीडीपी में सबसे अधिक योगदान कृषि का होता है। इसे सपोर्ट करने के लिए मैं कृषि क्षेत्र में जाना चाहता हूं।सीएम ने छात्री की तारीफ की। सीएम ने कहा हमारे यहां एक बीघा में डेढ़ क्विंटल ही सोयाबीन होता है। इजरायल में एक बीघा में 20-25 क्विंटल सोयाबीन होता है। समय दोनों का बराबर है। धरती एक जैसी है लेकिन उन्नत खेती का असर कहां तक आता है। अगर आप में से कोई आदर्श किसान बनेगा तो वह ये अंतर बदलेगा। महिला आरक्षण को देश की राजनीति बदलने वाला फैसला बताया सीएम ने छात्रों से सवाल पूछा कि केंद्र सरकार ने ऐसा कौन सा फैसला लिया है जो ऐतिहासिक रूप से देश की राजनीति बदलेगा। एक छात्र ने जवाब देते हुए कहा- महिला आरक्षण। इस पर सीएम ने कहा- अभी जो हमारी लोकसभा-विधानसभा है, यह तो रहेगी ही। इसके अलावा 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण रहेगा। यह मोदी सरकार का सबसे बड़ा निर्णय है। इसके बाद सीएम ने छात्रों से पूछा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण है। राजुल कुशवाह नाम के छात्र ने इसका जवाब देते हुए बताया 35 परसेंट। सीएम बोले- हमारे देश में कभी धन की कमी नहीं युवा संवाद में सीएम ने छात्रों से पूछा कि देश में सभी को मौका मिले इसके लिए क्या जरूरी है। ध्रुव राज शुक्ला ने इसका जवाब देते हुए कहा- सबको बराबर मौका मिलने के लिए इकोनॉमिक डेवलपमेंट और बेहतर नेतृत्व जरूरी है। इसके बाद सीएम ने कहा- हमारे देश में धन की कमी कभी नहीं रही। धन कमाने वालों की भी कभी कमी नहीं रही। परमात्मा ने देश को दिया भी सब है लेकिन नेतृत्व की कमजोरी के कारण इस देश ने लगभग 800 से 1000 साल की गुलामी सही है। लोग हमारा धन लूट-लूटकर ले गए। अपने उस अतीत के सबक को धारण करके, भविष्य में देश कभी गुलाम न बने इसका संकल्प करना चाहिए। सीएम ने कहा- हमारा देश मजबूत तब होगा जब हम अपने लोकतंत्र में विश्वास करेंगे। अपने वोट का सदुपयोग करेंगे। ये वोट के उपयोग के लिए चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, मंगल पांडे, शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान सहित कई शहीदों ने सपना देखा। देश की आजादी के लिए सपना देखा। देश की ताकत देश के पास होनी चाहिए। साथ ही सीएम ने हर चुनाव में युवाओं से मतदान करने की अपील की।