Drishyamindia

सीएम ने किया भूमिपूजन:उज्जैन में 592.30 करोड़ रुपए से बनेगी पहली मेडिसिटी

Advertisement

उज्जैन में सिंहस्थ से पहले 592.30 करोड़ रु. से प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनकर तैयार हो जाएगी। यहां न केवल हर बीमारी का इलाज होगा, बल्कि हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मेडिकल डिवाईस पार्क भी विकसित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मेडिसिटी और इसके अंतर्गत बनने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया। सीएम ने कहा कि उज्जैन में प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर मेडिकल टूरिज्म की स्थापना भी की जाएगी। उज्जैन में प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले सभी मरीजों का उपचार किया जाएगा। उज्जैन के धन्वंतरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय को एम्स की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया तेजी से चल रही है। साथ ही उज्जैन में हौम्योपैथी महाविद्यालय भी शुरू कर रहे हैं। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन में बन रहा है। करीब साढ़े 900 एकड़ जमीन पर इसका काम हो चुका। फिर से जमीन अधिग्रहित करेंगे। मेडिकल कॉलेज व मेडिकल डिवाइस पार्क बनेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े