Drishyamindia

हेलीकाॅप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा:बेटे ने पूछा था-पापा शादी में क्या अलग करोगे, पिता ने खर्च कर दिए 11 लाख रुपए

Advertisement

उज्जैन में इलेक्ट्रिक बाइंडिंग का कार्य करने वाले का बेटा उड़न खटोले में बैठकर अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचा। हेलीकाॅप्टर से पहुंची बारात को देखने के लिए महिदपुर में ग्रामीणों का मजमा लग गया और गांव वाले इस अनोखी शादी में शामिल हुए तो सब की निगाहें हेलीकाॅप्टर पर रही। हेलीकाॅप्टर से बारात ले जाने के लिए दूल्हे के पिता 11 लाख रुपए खर्च कर दिए। करीब एक माह तक अलग-अलग विभागों से परमिशन ली वो अलग। 2 बस और 50 कार से पहुंचेंगे बाराती उज्जैन से शाम 4 बजे हेलीकाॅप्टर से दूल्हा, उसके माता-पिता, बहन-जीजाजी महिदपुर के लिए रवाना हुए। बाकी बारातियों के लिए दो बस और 50 कारों की व्यवस्था की गई थी। उज्जैन में श्रीराम मोटर बाइंडिंग, होटल अपना और तड़का बार के संचालक के बेटे की शादी में उज्जैन से बारात हेलीकाॅप्टर से महिदपुर के लिए रवाना हुई। सांवरा खेड़ी में रहने वाले जगदीश माली के सबसे छोटे बेटे ऋतिक माली का विवाह महिदपुर के पास भीमखेड़ा में रहने वाले तेजुलाल की बेटी आशा गुंदिया से तय हुआ था। विवाह शुक्रवार को होना है। दूल्हे ​​​​​​के पिता ​जगदीश माली ने बताया- छोटे बेटे की शादी में बेटे की इच्छा थी कि कुछ अलग करना है। इसलिए हमने हेलीकाॅप्टर से बारात ले जाने का सोचा। सबसे पहले दताना हवाई पट्टी पर संपर्क किया उन्होंने दिल्ली का एक नंबर दिया। वहां से अहमदाबाद की एक इवेंट कंपनी Aerotrance का नंबर मिलने के बाद उनसे बात की। अब अहमदाबाद से आया हेलीकाॅप्टर शाम चार बजे दूल्हे को लेकर उड़ा और फिर करीब 15 मिनट में महिदपुर में लड़की वालों के यहां पहुंचा है। बेटे ने पूछा- मेरी शादी क्या अलग करोगे पापा जगदीश माली ने बताया कि बड़े बेटे की शादी में भी सोचा था लेकिन उस समय व्यवस्था नहीं हो पाई थी। अब छोटे बेटे की शादी का समय आया तो बेटे ने पूछा कि क्या अलग करोगे पापा। जिसके बाद हमने घर सभी को बैठकर निर्णय लिया कि ऋतिक की शादी में बारात हेलीकाॅप्टर से ले जाएंगे। हमने पुलिस विभाग जिला प्रशासन, फायर, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य परमिशन ली। उज्जैन में सांवरा खेड़ी और महिदपुर में दो हेलीपेड बनवाए। इन सबमें करीब 3 लाख रुपए से अधिक का खर्च हो गया। साथ ही हेलीकॉप्टर की सेवा देना वाली कंपनी को 8 लाख 79 हजार रुपए पेमेंट किया है। शनिवार को दुल्हन को लेकर उज्जैन लौटेगी बारात महिदपुर में हेलीकाॅप्टर से बारात पहुंची तो लड़की के घर पास बने हेलीपेड पर भीड़ लग गई। यहां से दूल्हे के लिए कार की व्यवस्था की गई थी। महिदपुर के भीमखेड़ा में भी एक हेलीपेड बनाया गया है। यहां भी एक चार का गार्ड, एम्बुलेंस और दमकल की व्यवस्था की गई थी। शुक्रवार शाम को बारात पहुंची तो गांव वालों ने मिलकर बारातियों का स्वागत किया। हाथी-घोड़े, चार बैंड, 50 कार से प्रोशेसन निकाला गया। शनिवार को सुबह 8 बजे बारात विदा होगी। शनिवार सुबह उज्जैन के सावराखेड़ी में हेलीकाॅप्टर दुल्हन को लेकर उज्जैन पहुंचेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े