Drishyamindia

CM बोले-कुछ लोगों के एक ही देवता, उसी में इतराते:खम्भा फोड़कर भगवान सिर्फ सनातन धर्म मे आ सकते हैं; बैरवा समाज की देश में अहम भूमिका

Advertisement

उज्जैन में मंगलवार को बैरवा दिवस पर आयोजित वाहन रैली से पहले तीन बत्ती चौराहे पर आमसभा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए। सीएम ने संत बालीनाथ की प्रतिमा पर मालार्पण कर सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बैरवा समाज की देश और प्रदेश में अहम भूमिका बताते हुए सनातन धर्म की विशेषता बताई। सीएम ने कहा संक्रांति पर बहनों को चूड़ा भेजूंगा। सीएम ने कहा, कई लोगों के एक ही देवता है। उसी में वो इतराते और नाटक करते रहते है। हमारे यहां 33 करोड़ देवी देवता है। जिसको चाहो उसको मानो। खम्भा फोड़कर देवता सिर्फ सनातन धर्म मे आ सकते है। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों ने बैरवा दिवस पर सीएम यादव का सम्मान कर उन्हें संत बाली नाथ की प्रतिमा भेट की। कार्यक्रम के बाद बैरवा समाज ने रैली निकाली। रैली तीन बत्ती चौराहा, हरि फाटक, गोपाल मंदिर होते हुए फ्रीगंज पहुंचेगी। किशन पूरा में रैली का समापन होगा। आयोजन समिति सदस्य दिनेश जाटवा ने बताया कि सुबह 6 बजे बागपुरा मंदिर से प्रभातफेरी भी निकाली गई। 1 जनवरी को तीन बत्ती चौराहा स्थित संत बालीनाथ जी की प्रतिमा के समक्ष समाजजनों द्वारा महाआरती की जाएगी। सीएम ने कहा कि दिवाली के दिन लक्ष्मी का पाना नहीं मिले तो कमल का फूल लाकर पूजन कर लो तो लक्ष्मी जी का पूजन हो जाता है, लेकिन अपने अपने दल की निष्ठा बनी रहे। ये प्रेम भाव बना रहना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े