लसूडिया इलाके में एक आईटी कंपनी के इंजीनियर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह रात में डॉग को खाना देने के लिए बाहर निकला था, तभी उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। परिवार के लोग उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, स्कीम नंबर 78 में रहने वाले योगेश, पुत्र रवि नानेरे की मौत हो गई। वह एक निजी आईटी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। परिवार ने बताया कि रात में वह अपनी कंपनी की ऑनलाइन मीटिंग कर रहा था। इसके बाद वह डॉग को खाना देने के लिए बाहर गए। तभी अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और उन्होंने मां को आवाज लगाई। परिवार के लोग उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से उन्हें एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया। 25 फरवरी को होनी थी शादी योगेश नानेरे की शादी 25 फरवरी को तय थी। इसे लेकर परिवार में तैयारियां भी चल रही थीं। परिवार के लोगों ने बताया कि वह बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में काम कर रहे थे और काफी समय से वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। उनके परिवार में एक छोटी बहन और छोटा भाई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। ई-रिक्शा चालक की मौत सदर बाजार में रहने वाले करण (27) पुत्र हुकुमचंद चौहान निवासी जूना रिसाला, की भी रात में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। करण के भाई ने उन्हें एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। करण ई-रिक्शा चालक थे। उनके परिवार में पत्नी, एक साल की बेटी, माता-पिता और छोटा भाई है। पुलिस ने बताया कि करण की मौत भी संभवतः हार्ट अटैक के कारण हुई है।