Drishyamindia

MPPSC की राज्य पात्रता परीक्षा आज:1 लाख 21 हजार प्रतिभागी होंगे शामिल, इंदौर में 27 हजार देंगे एग्जाम

Advertisement

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 रविवार को आयोजित होगी। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एग्जाम चलेगी। यह परीक्षा एक सत्र में 12 संभागीय और जिला मुख्यालयों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सतना, खरगोन और रतलाम के परीक्षा केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा के लिए आयोग ने कुल 17 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इंदौर जिले में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण काम के लिए सेन.नि.आई.एफ.एस पी.सी. दुबे, से.नि.आईएएस आशुतोष अवस्थी, से.नि उच्च न्यायाधीश राजेंद्र महाराज को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। आयोग ने सुरक्षा और सर्तकता अधिकारी के रूप में उप पुलिस अधीक्षक प्रिया सिंह को नियुक्त किया है। 12 शहरों में 323 सेंटर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंचभाई ने बताया कि इंदौर में एग्जाम के लिए 70 सेंटर बनाए गए है, जहां अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। इंदौर में 27 हजार अभ्यर्थी है जो इस एग्जाम में शामिल होंगे। वहीं पूरे एमपी की बात करें तो 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। 12 शहरों में एग्जाम के लिए 323 सेंटर बनाए है। एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं तो ये करें आर पंचभाई ने बताया कि अगर अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर उनका फोटो नहीं है तो वे अपने साथ में पैन कार्ड, आधार कार्ड और उसकी फोटो कॉपी के साथ दो फोटो लेकर जाए। एग्जाम सेंटर पर 11 बजे पहुंचे, जिससे उन्हें परेशानी न हो और वे आसानी से अपनी सीट पर बैठ सके। इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस नहीं ले जाए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी ने कहा कि अभ्यर्थी एग्जाम में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस नहीं ले जाए। वे अपने साथ पानी की ट्रांसपरेंट बोतल रख सकते हैं। जूते के बजाए चप्पल में एग्जाम देने जाए। दिव्यांग को मिलेगा एक घंटा ज्यादा आर पंचभाई ने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थी अगर सह लेखक का उपयोग करेंगे तो उन्हें एग्जाम में एक घंटा ज्यादा मिलेगा। यानी ऐसे दिव्यांग की एग्जाम 12 बजे से 4 बजे तक चलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े