Drishyamindia

अक्षय कुमार की आंख में चोट लगी:हाउसफुल-5 के एक्शन सीक्वेंस शूटिंग में कुछ उछलकर लगा, बड़े मियां छोटे मियां में भी घायल हुए थे

Advertisement

अक्षय कुमार हाउसफुल 5 की शूटिंग करते वक्त गुरुवार को घायल हो गए। एक्शन सीक्वेंस शूट करते वक्त सेट पर कोई सामान उछलकर उनकी आंख में लगा। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, आंख पर चोट लगने के तुरंत बाद फिल्म के सेट पर ही आई स्पेशलिस्ट को बुलाया गया। डॉक्टर ने अक्षय की आंख चेक करने के बाद उस पर पट्टी बांध दी। उन्होंने अक्षय को शूट न करने और रेस्ट करने की सलाह दी है। मार्च 2023 में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के दौरान भी स्कॉटलैंड में एक्शन सीन शूट करते वक्त अक्षय घायल हुए थे। फिल्म की शूटिंग आखिरी स्टेज पर है। अक्षय को चोट लगने के कारण फिल्म की शूटिंग थोड़ी देर के लिए रोक दी गई थी। उसके बाद वापस शूट शुरू कर दिया गया। हालांकि, अक्षय के सीन्स की शूटिंग अभी रोक दी गई है। इन सीन्स को उनकी रिकवरी के बाद ही शूट किया जाएगा। साल 2025 में रिलीज होगी फिल्म
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैक्लीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, समेत कई कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय के लिए सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी में एक है हाउसफुल
पहला और दूसरा पार्ट साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। तीसरा पार्ट सजिद-फरहाद ने मिलकर डायरेक्ट किया था। वहीं चौथा पार्ट का डायरेक्शन केवल फरहाद सामजी ने किया था। एक्टिंग नहीं आती थी, सिर्फ पैसे कमाने आया था
अक्षय ने 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने शुरुआती दौर के एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था, ‘मैं इंडस्ट्री में सिर्फ पैसे कमाने आया था। एक्टिंग तो मुझे आती ही नहीं थी। मैं बैंकॉक में महीने भर बॉक्सिंग सिखाता था और मुझे 5 हजार रुपए मिलते थे। 5001 रुपए का चेक लेकर इंडस्ट्री में आए
एक दिन एक स्टूडेंट के फादर ने मॉडलिंग में ट्राई करने को कहा। मैंने किया तो सिर्फ दो घंटे काम किया और मुझे 21 हजार रुपए मिल गए। इसके बाद मैंने तय किया कि मैं मॉडल बनूंगा। रैंप वॉक भी किए और करते-करते किसी ने एक फिल्म ऑफर कर दी। मुझे याद है शाम के साढ़े 6 बजे एक डायरेक्टर ने मेरे हाथ में 5001 रुपए का चेक दिया और इस तरह में इंडस्ट्री में आया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े