Drishyamindia

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को बनाने से डरते हैं आमिर:बोले- ये हमारे खून में है, बस डर लगता है कोई गलती ना हो जाए

Advertisement

आमिर खान ने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट पर काम करने से क्यों डर रहे हैं। इसके साथ ही आमिर ने यह भी कहा कि अगर फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर मिलता है, तो पूरे देश में तूफान मच जाएगा। अगर हम जीतते हैं, तो लोग क्रेजी हो जाएंगे। बीबीसी से बातचीत के दौरान आमिर खान ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। मुझे डर है कि इसे बनाते समय मुझसे कोई गलती न हो जाए। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि महाभारत हमारे लिए बहुत करीब है। यह हमारे खून में है, इसलिए मैं इसे बिल्कुल सही तरीके से बनाना चाहता हूं।’ आमिर ने कहा, ‘मैं हर भारतीय को गर्व महसूस कराना चाहता हूं और साथ ही दुनिया को यह दिखाना चाहता हूं कि भारत के पास क्या है। मुझे नहीं पता, यह कब बन पाएगा।’ आमिर खान ने ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने के सपने को लेकर कहा, ‘लापता लेडीज ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है, और अगर यह भारत के लिए ऑस्कर जीतने में सफल हो जाती है, तो लोग क्रेजी हो जाएंगे। मुझे नहीं पता कि एक प्रतियोगिता को कितनी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। लेकिन मुझे बहुत खुशी होगी, क्योंकि जब कोई फिल्म ऑस्कर जीतती है, तो लोग उसे और ज्यादा देखना चाहते हैं। इससे फिल्म को दुनिया भर में भारत की ऑडियंस मिलती है।’ ऑस्कर जीतने पर आमिर खान ने अपने रिएक्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘इससे भी जरूरी बात यह है कि हम भारतीय इतने क्रेजी हैं। हम एक भारतीय फिल्म के ऑस्कर जीतने का इंतजार कर रहे हैं, तो पूरे देश में तूफान मच जाएगा। अगर हम जीतते हैं, तो लोग पागल हो जाएंगे। मुझे बड़ी खुशी होगी अगर मैं अपने देश के लोगों के लिए यह अवॉर्ड जीत सकूं।’ बता दें, आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। पहले इस फिल्म को दिसंबर 2024 में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े