Drishyamindia

अल्लू अर्जुन ने की संजय लीला भंसाली से मुलाकात:सोशल मीडिया यूजर्स बोले- फिल्म लव एंड वॉर से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे एक्टर

Advertisement

अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा- 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से मुलाकात की है। दोनों की इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि अल्लू, भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगे। अल्लू अर्जुन ने की भंसाली से मुलाकात अल्लू अर्जुन, संजय लीला भंसाली से उनके मुंबई के जुहू ऑफिस मिलने पहुंचे थे। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद एक्टर के फैंस कयास लगा रहे है कि अल्लू अर्जुन, संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि अल्लू फिल्म लव एंड वॉर में कैमियो करेंगे। साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर साल 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म मे आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब देखना ये होगा की अल्लू फिल्म में कैमियो करेंगे या फिर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आमतौर पर अल्लू कैमियो नहीं करते हैं। हाल ही में रिलीज हुई अल्लू की पुष्पा- 2 अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा- 2 फिलहाल सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म 5 दिसबंर 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है। फिल्म पुष्पा- 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अल्लू की ये फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। पुष्पा- 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची थी भगदड़ आपको बता दें इससे पहले 7 जनवरी को अल्लू अर्जुन पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल हुए 9 साल के श्रीतेज से मिलने पहुंचे। श्रीतेज 4 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती है। हादसे में उसकी मां रेवती की मौत हो गई थी। यह हादसा 4 दिसंबर को हुआ था। अल्लू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.. 1. अल्लू अर्जुन पुष्पा-2 स्क्रीनिंग में घायल बच्चे से मिले:9 साल का श्रीतेज 34 दिन से अस्पताल में एडमिट, हादसे में मां की जान गई थी पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में घायल हुए 9 साल के श्रीतेज से मिलने अल्लू अर्जुन मंगलवार को अस्पताल पहुंचे। श्रीतेज 4 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती है। हादसे में उसकी मां रेवती की मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़े 2. भगदड़ केस-अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई:पुलिस सीन री-क्रिएट कर सकती है; संध्या थिएटर का नया वीडियो सामने आया पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में पुलिस ने मंगलवार को अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। हैदराबाद सेंट्रल जोन डीसीपी के नेतृत्व वाली टीम ने एक्टर से सवाल किए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन से पूछा गया कि क्या वे घटनास्थल पर मौजूद थे। पूरी खबर पढ़े…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े