Drishyamindia

इंडियाज गॉट लेटेंट मुद्दा IT मिनिस्ट्री जा सकता है:स्टैंडिंग कमेटी में उठी मांग- अश्लील कंटेट रोकने के लिए कड़े नियम बनाए जाएं

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कम्युनिकेशन और आईटी मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इंडियाज गॉट लेटेंट का मुद्दा उठा। इस तरह के कार्यक्रम के जरिए परोसे जा रहे आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को लेकर चर्चा की गई। बीजू जनता दल (BJD) के सांसद सस्मित पात्रा ने गुरुवार को कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पार्टी लाइनों से परे सदस्यों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं फिर न हों। स्टैंडिंग कमेटी में 7 से 8 सदस्यों ने इसको लेकर चिंता जाहिर की। सदस्यों ने कहा- इस तरीके के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसको लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी करने और नियम बनाने की जरूरत है। इस मामले में कमेटी सूचना प्रसारण मंत्रालय को लेटर लिख सकती है। इसमें इंडियाज गॉट लेटेंट के अलावा ऐसे तमाम कार्यक्रम जिनके जरिए आपत्तिजनक कंटेंट बनाया जाता है, उनको रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग करेगी। बेहरा बोले- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएं
भाजपा सांसद रवींद्र नारायण बेहरा ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए। रणवीर के कमेंट पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कमेंट संस्कृति को नष्ट करती हैं। कमेटी के सदस्य बेहरा ने बताया- हमने कई मुद्दे उठाए हैं – सोशल मीडिया, ओटीटी प्लेटफॉर्म और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ प्रतिबंध लगाने चाहिए। कंटेंट को रेगुलेट करने के नियम बनाएं
कमेटी की बैठक के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव भी मौजूद थे। कमेटी के अध्यक्ष ने सचिव से कहा- ये गंभीर मामला है। उम्मीद है कि मंत्रालय इस मामले पर संज्ञान लेगा और भविष्य में यह सुनिश्चित करेगा कि इस तरीके के आपत्तिजनक कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए नियम बनाया जाए। फिलहाल कमेटी अभी इस मामले में इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े किसी व्यक्ति को कमेटी के सामने बुलाने की पक्षधर नहीं है क्योंकि इस मामले में पहले से ही जांच चल रही है और कमेटी जांच को प्रभावित नहीं करना चाहती। इंडियाज गॉट लेटेंट एक स्टैंड-अप कॉमेडी और टैलेंट शो है, जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में युवाओं और उभरते कलाकारों को मौका दिया जाता था। लेकिन, हाल ही में एक एपिसोड में आपत्तिजनक कंटेंट दिखाए जाने पर इसका विरोध शुरू हो गया। ————————– ये खबर भी पढ़ें… इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर समय रैना को दूसरा समन इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को दूसरी बार समन भेजा है। साथ ही साइबर सेल ने समय को सोमवार, 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े