Drishyamindia

ऊना पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा:माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन किए, SDM ने चुनरी भेंट की

Advertisement

ऊना में आज बॉलीवुड सुपर स्टार गोविंदा ने शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन किए। पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने माता श्री चिंतपूर्णी की पिंडी के आगे गोविंदा और उनके परिवार के लिए अरदास की और माता श्री चिंतपूर्णी की चुनरी भेंट की। इससे पहले प्रधान रविंद्र छिंदा की अगुआई में पुजारी ने गोविंदा का स्वागत किया, जिसके बाद प्रधान रविंदर छिंदा ने गोविंदा और इनके परिवार को विधिवत पूजा अर्चना करवाई। मीडिया से रूबरू होते हुए गोविंदा ने कहा कि अक्टूबर में उनके पैर में अपनी ही रिवाल्वर से गलती से गोली लग गई थी, जिसके बाद अब पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी का आशीर्वाद उनके परिवार पर हमेशा ही बना रहा है, यही कारण है कि वह समय-समय पर माता रानी का आशीर्वाद लेने आते रहते हैं। एसडीएम अंब सचिन शर्मा और पुजारी रविंदर छिंदा ने गोविंदा को माता रानी की फोटो भेंट की। गोविंदा के माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पहुंचने की खबर फैलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े