Drishyamindia

चीन में बाहुबली-2 से आगे निकली विजय सेतुपति की महाराजा:85 करोड़ की कमाई की, हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बनी

Advertisement

विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में 85 करोड़ रुपए की कमाई कर प्रभास की बाहुबली-2 को पछाड़ दिया है। यह चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है। साथ ही यह चीन के बॉक्स ऑफिस पर 10वीं सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, विजय सेतुपति की महाराजा ने चीन में 21 दिनों में लगभग 85.75 करोड़ की कमाई कर ली है। कुछ समय में यह 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है। प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने चीन में 80.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। आमिर खान की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई महाराजा हालांकि फिल्म महाराजा आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकामयाब रही। दंगल अभी भी चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इसके बाद सीक्रेट सुपरस्टार, अंधाधुन, बजरंगी भाईजान, हिंदी मीडियम, हिचकी, पीके, मॉम और टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों का नंबर आता है। अगर फिल्म महाराजा चीन में 100 करोड़ का कलेक्शन कर ले जाती है, तो यह अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा को पछाड़ सकती है। फिल्म महाराजा दुनियाभर में 193 करोड़ की कमाई कर चुकी है। चीन में इसकी परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है। 14 जून को रिलीज हुई फिल्म महाराजा का डायरेक्शन निथिलन समीनाथन ने किया है। फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म चेन्नई के एक नाई की कहानी है, जो अपने चोरी हुए कूड़ेदान को वापस पाने के लिए पुलिस स्टेशन जाता है, लेकिन पुलिस अधिकारियों को पता चलता है कि उसका इरादा कुछ और है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े