Drishyamindia

जरूरत की खबर- ये शादी का कार्ड नहीं, स्कैम है:वॉट्सऐप पर शादी का कार्ड भेजकर हो रहा फ्रॉड, साइबर एक्सपर्ट की 9 बातें याद रखें

Advertisement

पिछले दिनों राजस्थान के बीकानेर में एक व्यक्ति को वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से एक शादी के कार्ड की APK फाइल मिली। जब युवक ने उसे खोलकर देखा तो वह मैसेज किसी जानने वाले का नहीं था। उसे लगा कि किसी ने गलती से उसे यह कार्ड भेज दिया है। लेकिन वह कार्ड को खोलकर देखने का लोभ नहीं छोड़ पाया। लेकिन एक अनजान नंबर से आया शादी का कार्ड उसे बहुत महंगा पड़ गया। करीब 4 दिन बाद उसके बैंक अकाउंट से 4.50 लाख रुपए निकल गए, जिसके बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस से शिकायत की। पुलिस की जांच में पता चला कि वह शादी का कार्ड दरअसल स्कैमर्स के द्वारा भेजा गया स्पैम था। जब युवक शादी के कार्ड को पढ़ रहा था तो स्कैमर्स उसका मोबाइल हैक करके उसका बैंक अकाउंट साफ करने की योजना बना रहे थे। यह साइबर ठगी का एक नया और यूनीक तरीका है। शादियों का मौसम आते ही साइबर क्रिमिनल्स लोगों को मैसेजिंग एप पर शादी का कार्ड भेजकर अपना शिकार बना रहे हैं। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करते हैं कि वेडिंग कार्ड फ्रॉड क्या है? साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: राहुल मिश्रा, साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर, उत्तर प्रदेश पुलिस सवाल- वेडिंग इनविटेशन स्कैम क्या है? जवाब- देश भर में शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों के समय लोग कई कामों में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में कई बार दोस्तों या रिश्तेदारों के घर जाकर उन्हें शादी का इनविटेशन देने का समय नहीं मिल पाता है और ऑनलाइन वॉट्सऐप पर ही ई-कार्ड भेज देते हैं। लोग मैसेज देखते ही बिना सोचे-समझे ई-कार्ड को डाउनलोड कर लेते हैं। साइबर क्रिमिनल इसी का फायदा उठाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। वह लोगों को वॉट्सऐप पर एक APK (एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज) का मैसेज भेजते हैं। यह एक फाइल फॉर्मेट होता है, जिसका इस्तेमाल एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एप्लिकेशन के लिए किया जाता है। जब आप APK वाले शादी के कार्ड को पढ़ते हैं तो बैक एंड में एक संदिग्ध एप्लिकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है। इससे साइबर क्रिमिनल आपका फोन हैक कर लेते हैं।
​​​​​​सवाल- वॉट्सऐप पर शादी का कोई कार्ड आए तो क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? जवाब- पिछले कुछ समय से शादी के इन्विटेशन कार्ड को वॉट्सऐप के जरिए भेजने का चलन तेजी से बढ़ा है। हर कोई घर बैठे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को ऑनलाइन मैसेज से इनविटेशन भेज देता है। अगर आपके फोन में कोई अनजान नंबर से ऐसा APK मैसेज आए तो सर्तक हो जाएं। यह मैसेज फ्रॉड हो सकता है। ग्राफिक में दी गई इन बातों का ध्यान रखें- सवाल- फोन में कोई अनजान एप्लिकेशन तो नहीं है, इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं? जवाब- कई बार हमारे फोन में किसी APK फाइल की वजह से ऐसा एप्लिकेशन डाउनलोड हो जाता है, जो फोन को नुकसान पहुंचा सकता है। इस तरह के एप्लिकेशन से फोन हैक हो सकता है या फिर उसमें मालवेयर डाउनलोड हो सकता है। हैकर्स APK फाइल के जरिए फोन को पूरी तरह से कंट्रोल में ले सकते हैं। इस तरह के ऐप बैकएंड में काम करते हैं, जिससे अधिकांश यूजर्स को इसकी जानकारी ही नहीं होती है। हालांकि इसकी पहचान करने के लिए गूगल प्ले स्टोर के प्ले प्रोटेक्ट फीचर की मदद ले सकते हैं। यह स्मार्टफोन को स्कैन करता है और उन एप के बारे में जानकारी देता है, जो मोबाइल में हाइड होते हैं। अगर आपके फोन में किसी तरह का संदिग्ध एप है तो यह फीचर उसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर दे देगा। सवाल- APK और PDF में क्या फर्क क्या है? जवाब- PDF (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) एक ऐसा फाइल फॉर्मेट है, जिसमें इमेज और टेक्सट की जानकारी को सेव कर सकते हैं। जबकि APK फाइल फॉर्मेट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सॉफ्टवेयर पैकेज को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल होता है। यह फाइल फॉर्मेट एंड्रॉइड ऐप्स को इंस्टॉल करने और चलाने के लिए जरूरी है। आमतौर पर शादी के कार्ड वाले PDF में किसी तरह का कोई लिंक नहीं होता है। उसके ऊपर PDF लिखा होता है। अगर आपको ऐसा कोई PDF या मैसेज मिले, जिसमें ई-कार्ड को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है तो झांसे में न आएं। यह फ्रॉड हो सकता है। ………………………………

साइबर क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए
जरूरत की खबर- टेलीग्राम पर 2.45 लाख की ठगी:चैटिंग ऐप पर अगर कोई करे ये 8 दावे तो वो फ्रॉड है साइबर क्रिमिनल्स ने टेलीग्राम पर एक युवक से 2.45 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। युवक को टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला था, जिसके जरिए उसे एक बिजनेस ग्रुप में जोड़ा गया था। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े