20 दिसंबर को बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित फिल्म वनवास रिलीज होगी। इसका डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। अनिल ने ही पिछले साल गदर-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी। फिल्म वनवास में नाना पाटेकर और अनिल के बेटे एक्टर उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अनिल शर्मा और उत्कर्ष शर्मा ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की है। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने फिल्म ‘अपने’ बनाई थी। फिल्म का टाटइल ट्रैक था- अपने तो अपने होते हैं। आज इतने साल बाद वनवास बनाई है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे अपने ही अपनों को वनवास भेज देते हैं। अनिल ने कहा कि फिल्म ‘अपने’ से ‘वनवास’ बनाने के सफर में समाज की प्रवृत्ति कितनी बदल गई। सवाल- अनिल जी, आपको अपनी फिल्म के लिए नाना पाटेकर ही क्यों चाहिए थे?
जवाब- मुझे इस फिल्म के लिए ऐसा कैरेक्टर चाहिए था, जिसे जीवन जीने का अनुभव हो। कैरेक्टर बहुत कॉम्प्लेक्स था, इसके लिए मुझे नाना सर से बेहतर कोई नहीं लगा। किरदार को निभाना नहीं, बल्कि उसे जीना था। नाना सर ने अपने पूरे करियर में किरदारों को जिया है, न कि निभाया है। मैं दावे से कह सकता हूं कि इस फिल्म को देखने के बाद आज की जेनरेशन हतप्रभ हो जाएगी। उन्हें यह देखकर बहुत अच्छा लगेगा कि नाना सर जैसा व्यक्तित्व हमारे बीच है। सवाल- उत्कर्ष, आपने बचपन से ही बड़े कलाकारों के साथ काम किया है, अब नाना के साथ का एक्सपीरियंस बताइए?
जवाब- मैं अपने आप को लकी मानता हूं कि मुझे नाना सर के साथ काम करने का मौका मिला। इनसे मिलना मेरे लिए एक फैन बॉय वाला मोमेंट था। नाना सर हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि फिल्म के सारे एक्टर्स को अपना काम बेहतर करना चाहिए। वे बैटिंग पार्टनरशिप का उदाहरण देते हैं। नाना सर कहते हैं कि अगर पिच पर सिर्फ एक ही बैट्समैन सेंचुरी मारेगा और बाकी के सारे बल्लेबाज रन नहीं बनाएंगे तो टीम जीत नहीं पाएगी। सवाल- कहा जाता है कि नाना जी थोड़े सख्त मिजाज के हैं, तो उत्कर्ष आपको इनके साथ काम करने में डर नहीं लगा?
जवाब- पता नहीं वे कौन लोग हैं, जो नाना सर को सख्त कहते हैं। मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। सेट पर हम दोनों फ्रेंड की तरह रहते थे। इस सवाल पर नाना ने भी जवाब देते हुए कहा- फिल्म के सेट पर उत्कर्ष के दो पिता थे। एक तो अनिल शर्मा और दूसरा मैं। —————- यह भी पढ़ें.. नाना पाटेकर बोले- कमाने से पहले पिता गुजरे, दवा का पैसा भी नहीं दे सका बातचीत के दौरान नाना पाटेकर थोड़े भावुक नजर आए। उन्होंने पिता से अपने रिश्ते पर बात की। नाना ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतने पैसे कमाए, लेकिन पिता की मदद नहीं कर पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि सफल होने के पहले ही उनके पिता गुजर गए थे। पूरी खबर पढ़ें..