Drishyamindia

पवित्रा पुनिया का धर्म बदलवाना चाहते थे एजाज खान?:एक्टर बोले- ये सब झूठ है, हमारे रिश्ते में कभी भी धर्म का कोई मुद्दा नहीं था

Advertisement

बिग बॉस फेम पवित्रा पुनिया और एजाज खान इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या दोनों के ब्रेकअप की वजह पवित्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालना था। अब इस मामले में एजाज ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते में कभी भी धर्म को लेकर कोई मुद्दा नहीं था। एजाज के प्रवक्ता ने बताया कि एक्टर के पिता को उनके दोस्तों से फोन आ रहे हैं, जिसमें पूछा जा रहा है कि क्या उनके बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड (पवित्रा पुनिया) से इस्लाम अपनाने के लिए कहा था। इन सभी सवालों से वह काफी दुखी हैं, क्योंकि जब उन्हें एजाज और पवित्रा के रिश्ते के बारे में पता चला था, तो वह बहुत खुश थे। एजाज के प्रवक्ता ने अपने आधिकारिक बयान में यह भी कहा कि उनके रिश्ते में कभी भी धर्म का कोई मुद्दा नहीं था और अब इसे बिना वजह घसीटा जा रहा है, जबकि उनका रिश्ता पहले ही खत्म हो चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि पवित्रा पुनिया की बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है, ताकि एजाज खान को बुरा दिखाया जा सके, जबकि इंटरव्यू में पवित्रा ने धर्म परिवर्तन की बात को नकारा है। लेकिन अब, केवल धर्म परिवर्तन वाला हिस्सा ही लोग देख रहे हैं। बाकी चीजों पर गौर नहीं किया जा रहा है। बता दें, टेली मसाला के साथ एक इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने उन खबरों के बारे में बात की थी, जिनमें कहा गया था कि धर्म को लेकर दोनों का ब्रेकअप हो गया था। एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों को गलत बताया और कहा था, ‘असल में मेरा परिवार खुश था। उन्हें लगता था कि इस इंडस्ट्री में जात-पात का कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैंने रिश्ते की शुरुआत में ही एजाज से साफ कहा था कि मैं अपना धर्म परिवर्तन नहीं करूंगी।’ ‘बिग बॉस 14’ में नजर आए थे एजाज-पवित्रा
साल 2020 में आए ‘बिग बॉस 14’ शो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। शो की शुरुआत में दोनों एक दूसरे से नाराज रहते थे। लेकिन कुछ हफ्तों बाद ही दोनों की दोस्ती हो गई थी। एजाज खान और पवित्रा पुनिया की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को भी खूब पसंद आई थी। बिग बॉस शो से बाहर निकलने के बाद से ही पवित्रा पुनिया और एजाज खान अक्सर साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते थे। यहां तक कि दोनों राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में भी साथ पहुंचे थे। एजाज ने अपने भतीजे के जन्मदिन पर भी पवित्रा को अपने परिवार से मिलवाया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े