Drishyamindia

पेरेंट्स के तलाक को लेकर बोलीं श्रुति हासन:एक्ट्रेस ने कहा उनके अलग होने के बाद सब कुछ बदल गया था, डिवोर्स बुरा फैसला होता है

Advertisement

श्रुति हासन ने हाल ही में अपने पेरेंट्स कमल हासन और सारिका के तलाक को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पेरेंट्स के डिवोर्स ने बाद उन्हें फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होने का मतलब समझ आया था। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स ने अलग होने से पहले साथ रहने की काफी कोशिश की थी। पेरेंट्स के तलाक के बाद लाइफ में सब बदल गया था- श्रुति श्रुति हासन ने पिंकविला से फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट पर बात करते हुए कहा- मैं एक बहुत ही खूबसूरत परिवार में पैदा हुई। मुझे इंटेलीजेंट पेरेंट्स मिले और भगवान की कृपा से सभी फैसिलिटी मिली। लेकिन मैंने इसकी दूसरी साइड भी देखी है। जब मेरे माता-पिता अलग हुए थे, तो मेरी लाइफ में सब कुछ बदल गया था। मैंने अपनी मां से काफी कुछ सीखा है- श्रुति एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘पेरेंट्स के अलग होने के बाद ही मुझे फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होने का मतलब समझ आया था। उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि हर किसी को आर्थिक रूप से स्वतंत्र क्यों होना चाहिए। जब मैंने अपनी मां को देखा तो लगा कि एक बेटी होने के नाते मुझे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहिए। कोई भी फैसला लेना काफी मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है, जब आप किसी पर डिपेंड होते हैं।’ तलाक बुरा फैसला होता है- श्रुति हासन श्रुति हासन ने कहा कि तलाक काफी बुरा फैसला होता है। न केवल बच्चे बल्कि पेरेंट्स भी यह दर्द महसूस करते हैं। हालांकि, अब चीजे काफी नॉर्मल हो गई हैं। अभी भी ऐसे कई घर हैं, जहां समाज की खातिर माता-पिता एक साथ रहते हैं। यह ज्यादा खराब होता है क्योंकि दोनों के मन में दर्द छुपा होता है। साल 1988 में की थी दोनों ने शादी कई साल पहले सिमी गरेवाल के साथ बातचीत में कमल हासन ने बताया था कि उनकी और सारिका की पहली मुलाकात 1984 में फिल्म ‘राज तिलक’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। पहले दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों साल 1988 में शादी के बंधन में बंध गए थे। हालांकि शादी से दो साल पहले ही सारिका ने बेटी श्रुति को जन्म दिया था। शादी से पहले वो कमल हासन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। 2004 में हुआ था दोनों का तलाक कमल और सारिका का साल 2004 में तलाक हो गया था। दोनों की दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन हैं। तलाक के बाद सारिका ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। सालार में नजर आई थीं श्रुति हासन वहीं बात करें वर्कफ्रंट की तो श्रुति हासन को आखिरी बार प्रभास के साथ फिल्म ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ में देखा गया था। प्रशांत नील की निर्देशित इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े