Drishyamindia

फिल्म के इंटिमेट सीन पर पेरेंट्स थे चिंतित:’गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ एक्ट्रेस प्रीति बोलीं- उन्हें समझाया, अब पापा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं

Advertisement

रिचा चड्ढा और अली फजल की पहली फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में कुछ इंटिमेट सीन भी हैं, जो ऑडियंस का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रीति पाणिग्रही ने बताया कि शुरुआत में उनके पेरेंट्स इन सीन को लेकर थोड़े चिंतित थे। हालांकि, जब उन्होंने फिल्म स्क्रीन पर देखी, तो वे पूरी तरह से खुश हो गए। मम्मी-पापा को समझाया कि क्रू में ज्यादातर महिलाएं हैं प्रीती कहती हैं, ‘जब मैंने अपने माता-पिता को फिल्म के इंटिमेट सीन के बारे में बताया, तो शुरुआत में वे थोड़ा चिंतित थे। पापा ने मुझसे पूछा – तुम्हें सब कुछ पहले से पता था ना? कहीं ऐसा तो नहीं कि बाद में कुछ और बताया जाएगा? मैंने उन्हें समझाया कि ये सीन मेरे नहीं, बल्कि मेरे किरदार के हिस्से हैं। सेट पर पूरी सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा, खासतौर पर क्योंकि क्रू में ज्यादातर महिलाएं थीं, जैसे डीओपी और एडिटर। मेरी दीदी ने भी मम्मी-पापा को समझाया। जब मम्मी-पापा सेट पर आए और उन्होंने प्रोफेशनल माहौल देखा, तो वे पूरी तरह से सहज हो गए। अब तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। फिल्म रिलीज होने के बाद, पापा ने इसे चार बार देखा और हर किसी से कहते हैं कि मेरी बेटी की फिल्म देखो। उनकी ये खुशी देखकर मुझे महसूस होता है कि मैंने सही फैसला लिया।’ शुरुआत में मुझे फिल्म के बारे में कुछ नहीं पता था बता दें, प्रीती की यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म मिलने के प्रोसेस के बारे में उन्होंने आगे बताया, ‘जब मैंने कॉलेज खत्म किया, तो मेरी एक दोस्त जो कास्टिंग डायरेक्टर के साथ इंटर्नशिप कर रही थी, उसने मुझे इस प्रोजेक्ट का ऑडिशन दिया। उसने कहा- मैंने तुम्हारे कुछ एड्स देखे हैं, तुम अपना इंट्रोडक्शन भेज दो। ऑडिशन में मुझे कुछ सवालों के जवाब देने थे, जैसे – आप स्कूल में कैसे छात्र थे? या कोई दिलचस्प कहानी सुनाएं। मैंने कैमरे के सामने अपना इंट्रोडक्शन रिकॉर्ड किया और भेज दिया। इसके बाद मुझे स्क्रिप्ट के दो हिस्से भेजे गए, जिन्हें मैंने बदलाव के साथ रिकॉर्ड किया और फिर वापस भेज दिया।। कुछ समय बाद कास्टिंग डायरेक्टर दिलीप शंकर सर का मैसेज आया कि मेरा ऑडिशन अच्छा था। उस वक्त तक मुझे यह नहीं पता था कि इस प्रोजेक्ट के पीछे कौन है, डायरेक्टर कौन हैं, या कहानी क्या है। फिर सर ने बताया कि डायरेक्टर शुचि तलाटी हैं और उन्होंने स्क्रिप्ट भेजी।’ मम्मी-पापा के साथ रहती हूं, लेकिन इंडिपेंडेंट हूं प्रीती ने आगे बताया, ‘जब डायरेक्टर शुचि तलाटी से मेरी मुलाकात हुई, तो उन्होंने मुझसे पूछा, तुम कितनी इंडिपेंडेंट हो और अपने फैसले खुद ले सकती हो? मैंने उन्हें बताया कि मैं कॉलेज से अभी निकली हूं, मम्मी-पापा के साथ रहती हूं, लेकिन हां, मैं इंडिपेंडेंट हूं। इसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि फिल्म में कुछ इंटिमेट सीन होंगे। यह सुनकर मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और मम्मी-दीदी को दिखाई। मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, और रिचा चड्ढा को देखकर मुझे पूरा भरोसा हो गया कि यह प्रोजेक्ट सही हाथों में है।’ किसी बात को लेकर डाउट हो, तो मैं ऋचा-अली से सलाह लेती हूं ऋचा चड्ढा और अली फजल के साथ काम करने के अनुभव पर प्रीती ने कहा, ‘रिचा और अली सिर्फ अच्छे ऐक्टर्स ही नहीं, बल्कि शानदार प्रोड्यूसर्स भी हैं। उनका चयन हमेशा स्ट्रॉन्ग और इम्पैक्टफुल प्रोजेक्ट्स पर होता है। शूटिंग के दौरान, उन्होंने हम पर पूरा भरोसा जताया और सारे फैसले डायरेक्टर के माध्यम से क्लियर किए, ताकि हमें किसी प्रकार की परेशानी न हो। फिल्म खत्म होने के बाद, जब हम सनडांस और दूसरे फेस्टिवल्स में गए, तो रिचा और अली हमारे साथ जुड़े रहे। आज भी, अगर मुझे किसी प्रोजेक्ट के बारे में कोई डाउट होता है, तो मैं उनसे सलाह लेती हूं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े