Drishyamindia

बच्चों के साथ समय न बिता पाने का मलाल:अमिताभ बच्चन बोले- अभिषेक और श्वेता के साथ उतना समय नहीं बिता सका, जितना चाहता था

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने बच्चों पर बात की है। उन्होंने बताया है कि काम में व्यस्त होने के चलते वो अपने बच्चों की परवरिश में उतना समय नहीं दे सके, जितना वो देना चाहते थे। इसका कारण उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल को बताया है। हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 16 की हॉटसीट में पहुंची महिला ने अमिताभ बच्चन से पूछा था कि जब आप पेरेंट्स बने थे तो बच्चों के आधी रात में उठने पर उन्हें चुप करवाने की जिम्मेदारी किसकी होती थी। इस पर बिग बी ने झट से कहा, जया की। आगे कंटेस्टेंट ने पूछा कि 6 महीने बाद बच्चों को खाना खिलाना बहुत बड़ा टास्क होता है, वो कौन करता था। अमिताभ बच्चन ने फिर बिना समय गंवाए कहा, जया करती थीं। बिग बी का जवाब सुनकर शो में मौजूद हर शख्स ठहाके लगाकर हंस पड़ा। आगे बिग बी ने कहा, सारा कुछ उन्होंने ही किया है, लेकिन हां, जितना समय हम अभिषेक और श्वेता के साथ बिताना चाह रहे थे, वो नहीं कर पाए। क्योंकि हमें काम होता था न। हमें सुबह 6 बजे जाना पड़ता था। रात को 12 बजे वापस आते थे। जब हम जा रहे होते थे, तब वो सोए होते थे और जब आते थे वो तब सो जाते थे। समय कम मिलता था। इस मलाल के बाद अमिताभ ने कहा, लेकिन अब वो बड़े हो गए हैं तो उनके साथ समय बिता लेता हूं। अमिताभ बच्चन के सेट पर जाते थे अभिषेक, मस्ती करने पर पुकार के सेट से बाहर निकाले गए थे अभिताभ बच्चन ने भले ही कहा हो कि वो बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता सके, लेकिन अभिषेक को पिता के साथ सेट पर बिताया समय हमेशा याद रहता है। कुछ साल पहले ही अभिषेक बच्चन ने पिता की फिल्म के सेट पर शरारत करने का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि वो 5 साल की उम्र में पिता की फिल्म के सेट पर जाते थे। एक बार अमिताभ फिल्म पुकार का क्लाइमैक्स सीन शूट कर रहे थे, जिस समय अभिषेक भी सेट पर थे। अभिषेक ने बताया था, गोवा में फिल्म पुकार की शूटिंग चल रही थी। मैं और गोल्डी बहल हम दोनों 5-6 साल के थे। हम सेट पर रखी गई नकली तलवारों से खेल रहे थे, जिससे वो टूट गईं। सेट का जरूरी सामान तोड़ने पर हमें सेट से भगा दिया गया था। बताते चलें कि अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में जया बच्चन से शादी की थी। इस शादी के एक साल बाद कपल के घर बेटी श्वेता का जन्म हुआ और 1976 में बेटे अभिषेक हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े