Drishyamindia

‘महाराणा प्रताप’ फेम फैजल खान ने कहा:अब छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल निभाने की ख्वाहिश; हिस्टोरिकल किरदार करना है बेहद पसंद

Advertisement

फैजल खान, जो ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’, ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ और ‘धर्म योद्धा गरुड’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं, अब छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल निभाने की ख्वाहिश रखते हैं। दैनिक भास्कर से बात करते हुए, फैजल ने कहा कि शिवाजी महाराज का किरदार उनके लिए बहुत खास है। इसे निभाना उनके लिए गर्व की बात होगी। फैजल की मानें तो उन्हें हमेशा से ऐतिहासिक किरदार करना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे हिस्टोरिकल किरदार निभाना बहुत पसंद है। मैंने महाराणा प्रताप और चंद्रगुप्त जैसे रोल किए हैं। मुझे लगता है कि मैं ऐसे शोज को अच्छे से समझ सकता हूं। शिवाजी महाराज का किरदार मेरे लिए बहुत खास होगा। उनकी बहादुरी और दूरदर्शिता आज भी हमें प्रेरणा देती है। अगर मुझे ये मौका मिला, तो मैं इसे पूरे दिल से करूंगा। ये सिर्फ एक रोल नहीं होगा, बल्कि मेरे लिए गर्व की बात होगी। शिवाजी महाराज की कहानी हर भारतीय के दिल में है। उनके जैसी सोच को समझना और उसे स्क्रीन पर दिखाना मेरे लिए एक चैलेंज और सम्मान दोनों होगा।’ फैजल ने कहा, ‘शिवाजी महाराज जैसा किरदार मेरे करियर का सबसे बड़ा सपना है। उनकी कहानियां आज भी हमें सिखाती हैं कि मुश्किल वक्त में भी साहस और समझदारी से काम लेना चाहिए। अगर मुझे ये मौका मिला, तो मैं इसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से करूंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह मेरा सबसे बड़ा और सच में ख्वाब है। बहुत पहले से मैं इस रोल को करना चाहता हूं। पृथ्वीराज चौहान भी अच्छा किरदार था, लेकिन शिवाजी महाराज का रोल मेरे दिल के बहुत करीब है।’ मैं महाराष्ट्र से हूं, इसलिए मुझे इस किरदार से खास जुड़ाव है। शिवाजी महाराज का किरदार निभाना न सिर्फ मेरे लिए बल्कि हर एक्टर के लिए गर्व की बात होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि एक दिन ये सपना सच होगा।’ बता दें, फैजल को आखिरी बार टीवी शो ‘वागले की दुनिया’ में देखा गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े