Drishyamindia

राकेश रोशन को अपनी बेटी से मिलती है प्रेरणा:बोले- सुनैना ने जिंदगी में कई बिमारियों का सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी

Advertisement

राकेश रोशन ने अपने हालिया इंटरव्यू में बेटी सुनैना रोशन की बीमारी के बारे में बात की। उन्होंने कहा उनकी बेटी सुनैना ने सर्वाइकल कैंसर, फैटी लिवर और टीबी जैसी बीमारियों का सामना किया है और कभी हार नहीं मानी, जिस कारण उन्हें उनकी बेटी से काफी प्रेरणा मिलती है। राकेश रोशन ने News18 Showsha के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘ सुनैना ने अपनी जिंदगी के मुश्किल समय में कभी हार नहीं मानी और उससे मैंने काफी कुछ सीखा है। मेरी बेटी बचपन से ही कई बीमारियों और ऑपरेशनों से गुजर चुकी है, लेकिन उसने हमेशा हिम्मत दिखाई और मुश्किलों का सामना करते हुए हंसती रही। वह हमेशा खुश रहने वाली इंसान है और यही बात मुझे बहुत सिखाती है। मुझे लगता है कि चाहे जैसी भी स्थिति हो, हमें खुश और संतुष्ट रहना चाहिए।’ साल 2000 में राकेश रोशन पर गोली से जानलेवा हमला हुआ था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘गोली लगने के बाद भी मैंने इसे हल्के में लिया। मैं मजाक करता था ताकि लोग यह न महसूस करें कि जिंदगी अंधेरे की ओर जा रही है। जब मुझे कैंसर हुआ, तो भी मैं और ऋतिक उसी दिन अपनी सर्जरी से पहले सुबह वर्कआउट कर रहे थे।’ राकेश रोशन ने अपनी पत्नी पिंकी रोशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘पत्नी पिंकी हमेशा कठिन समय में खासकर जब मैं अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तो उन्होंने काफी सहनशीलता दिखाई। पिंकी एक अमीर परिवार से आती थीं, फिर भी उन्होंने मेरे हर कदम में साथ दिया और कई समझौते भी किए।’ 2 शादियां कर चुकीं सुनैना ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ने 1992 में बिजनेसमैन आशीष सोनी से शादी की थी, जिनसे बेटी सुरानिका सोनी हुई थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और 2000 में तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन मोहन नागर से शादी की थी। लेकिन ये रिश्ता भी कुछ समय में टूट गया था। और वह फिर अपने पिता के घर लौट आई थीं। ———- इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. राकेश रोशन बोले- बॉलीवुड में नेपोटिज्म नहीं:ऋतिक की मेहनत देखकर किया था लॉन्च; प्रियंका चोपड़ा ने भी की थी रोशन परिवार की तारीफ फिल्ममेकर राकेश रोशन ने प्रियंका चोपड़ा के उस बयान पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने रोशन परिवार को बाहरी कलाकारों को मौके देने के लिए सराहा था। राकेश रोशन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े