Drishyamindia

राजस्थान में PV सिंधु की शादी की PHOTOS:उदयपुर में समारोह के बाद आज हैदराबाद में रिसेप्शन; एयरपोर्ट का वीडियो आया

Advertisement

झीलों की नगरी उदयपुर में बैडमिंटन चैम्पियन पीवी सिंधु की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ​सीक्रेट रखी गई इस शादी के आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं। उदयसागर झील स्थित होटल रैफल्स में शनिवार को महिला संगीत और रविवार को पारंपरिक दक्षिण भारतीय शादी समारोह में सिंधु वेंकट दत्ता साईं के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। शादी के बाद सोमवार को वे अपने पति के साथ यहां से रवाना हुईं। सोशल मीडिया पर पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता का वीडियो सामने आया, जिसमें वे हैदराबाद एयरपोर्ट से निकलते हुए दिख रहे हैं। वहां मौजूद यात्रियों और विजिटर्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में नवविवाहित जोड़े की तस्वीरें और वीडियो लिए और शुभकामनाएं दीं। उदयपुर के रैफल्स होटल में विवाह समारोह की तस्वीरें… उदयपुर में शादी के दौरान पीवी सिंधु ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि उनके दूल्हे ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी। दोनों ने समारोह की एक तस्वीर साझा की। सिंधु और वेंकट दत्ता आज (24 दिसंबर) हैदराबाद में एक रिसेप्शन देंगे। उदयपुर की 3 लोकेशन पर हुईं रस्में, सजावट में राजस्थानी झलक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े