Drishyamindia

लाइव शो में इमोशनल हुए सिंगर करण औजला:विक्की कौशल ने कहा- मुझे आप पर गर्व है, कई बॉलीवुड स्टार हुए कॉन्सर्ट में शामिल

Advertisement

पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपने इंडिया टूर ‘इट वाज ऑल ए ड्रीम’ के तहत मुंबई में परफॉर्म किया। पंजाबी सिंगर के कॉन्सर्ट में विक्की कौशल ने सरप्राइज एंट्री ली। जिसके बाद स्टेज पर पहले से मौजूद सिंगर इमोशनल हो गए थे। इस दौरान विक्की कौशल ने उनकी काफी तारीफ की। दोनों की ये विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लाइव शो में इमोशनल हुए करण औजला सिंगर करण औजला लाइव शो में परफॉर्म करते हुए ही रोने लगे थे। जिसके बाद विक्की कौशल ने उनको संभाला और चीयर किया। इस दौरान एक्टर ने करण औजला को गले लगाया और कहा- मुझे आप पर गर्व है, मुंबई, पंजाब और यहां तक की पूरा इंडिया आपसे बहुत प्यार करता है। करण औजला की जर्नी पर बोले विक्की विक्की कौशल ने फैंस के सामने करण की जर्नी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- करण भले ही उम्र में मुझसे छोटा है, लेकिन उसने अपनी जर्नी में मुझसे ज्यादा जिंदगी देखी है। जिस तरह की जर्नी इसकी रही है वो इस तरह से लोगों के बीच चमकना डिजर्व करता है। तौबा-तौबा पर विक्की ने किया डांस करण औजला ने कॉन्सर्ट के दौरान अपने कई हिट गाने गाए। विक्की कौशल ने करण औजला के साथ मिलकर तौबा-तौबा गाना गाया और अपना हुक स्टेप किया। एक्टर कॉन्सर्ट के दौरान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए थे। कई स्टार्स ने जॉइन किया कॉन्सर्ट करण औजला के कॉन्सर्ट में अरबाज खान के बेटे अरहान खान अपनी बुआ अर्पिता खान के साथ नजर आए। इस दौरान दोनों के साथ सोहेल खान के बेटे निर्वाण भी दिखाई दिए। इससे कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण भी दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं। दिलजीत दोसांझ ने 19 दिसंबर को मुंबई में परफॉर्म किया था। बता दें, करण औजला का ये टूर 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में शुरू हुआ था और आज मुंबई में लास्ट कॉन्सर्ट होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े