Drishyamindia

सेट पर घायल हुए गुरु रंधावा:गंभीर चोट लगी, हॉस्पिटल में एडमिट हुए; खुद दी जानकारी, लिखा- एक्शन करना मुश्किल काम

सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा अपकमिंग फिल्म शौंकी सरदार के सेट पर घायल हो गए थे। गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस बात की जानकारी रंधावा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा- मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरी आत्मा अटूट है। शौंकी सरदार के सेट से एक याद। एक्शन वाला काम बहुत मुश्किल है। रंधावा ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वे सर्वाइकल कॉलर पहने हुए अस्पताल के बिस्तर पर लेटे दिखे। उनके माथे पर भी चोट लगी थी। फैंस ने जल्द ठीक होने की कामना की रंधावा के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके जल्दी ठीक होने के लिए कामना कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा- जल्दी ठीक हो जाओ, चैंपियन। वहीं दूसरे फैन ने लिखा- मैं यह पोस्ट नहीं देख सकता। लव यू पाजी। फिल्म शौंकी सरदार का डायरेक्शन धीरत रतन कर रहे हैं। रंधावा के अलावा इस फिल्म में बब्बू मान, हशनीन चौहान, करीना सोरेली, निमृत अहलूवालिया जैसे कलाकार भी हैं। महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचे थे रंधावा इस घटना के कुछ हफ्ते पहले ही रंधावा महाकुंभ में स्नान करने गए थे। रंधावा ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- प्रयागराज में मां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने का सौभाग्य मिला। जहां आस्था बहती है और आध्यात्मिकता पनपती है। भगवान के आशीर्वाद के साथ अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं। हर हर गंगे!। बता दें, गुरु को लाहौर, पटोला, इशारे तेरे, हाई रेटेड गबरू, स्लोली स्लोली और तेरे ते जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है। उनका पहला गाना सेम गर्ल था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े