Drishyamindia

पूर्णिया में एक दिवसीय फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन:ग्रामीणों को मिला मुफ्त चिकित्सीय परामर्श, दी गई निशुल्क दवाइयां

Advertisement

पूर्णिया के गढ़बनैली, कसबा और जलालगढ़ में ग्रीन पूर्णिया और विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के सहयोग से एक दिवसीय फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। गढ़बनैली में कैंप का आयोजन बीडी जेजानी महाविद्यालय में किया गया। जहां गढ़बनैली से सैकड़ों लोग पहुंचे। लोग कैंप में मौजूद डॉक्टरों के पास अपनी स्वास्थ्य समस्याएं लिए पहुंचे। इस दौरान कैंप में मौजूद चिकित्सकों ने बारी-बारी से लोगों की स्वास्थ्य समस्याएं सुनी और उन्हें निशुल्क चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां दी। चिकित्सीय परामर्श के साथ मुफ्त में दवाइयां फ्री मेगा मेडिकल कैंप का नेतृत्व ग्रीन पूर्णिया संस्थापक डॉ.अनिल कुमार गुप्ता ने किया। मेडिकल कैंप में शहर के कई जाने -माने चिकित्सक मौजूद रहें। कैंप तक पहुंचने वाले लोगों को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श दी गई और दवाइयां बांटी गई। मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में पूर्णिया के सीनियर फिजिशियन डॉ. बीपी साह साह, वरिष्ठ सर्जन डॉ. एके गुप्ता, बच्चा रोग विशेषज्ञ मधुर कुमार साह, महिला रोग डॉ. नीलू भगत, फिजिशियन डॉ. रत्नदीप कुमार, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. अमीषा, डेंटल चिकित्सक डॉ. अनिमेष गुप्ता, डॉ. संतोष कुमार, जूनियर फिजिशियन डॉ. आनंद कुमार चौधरी, डॉ. मोनिका कुमारी, डॉ. सतीश कुमार ने अपना योगदान दिया। सेवा शिविर में 500 से अधिक लोगों की जांच कसबा, गढ़बनैली और जलालगढ़ के लोगों के लिए लगाए गए स्वास्थ्य सेवा शिविर का उद्घाटन डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, भाजपा नेता किशोर जायसवाल, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत झा, भाजपा नेता राजेश यादव, ग्रीन पूर्णिया के सीमांचल प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, सचिव रविन्द्र कुमार के हाथों सम्मिलित रूप से किया। सेवा शिविर में 500 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस मौके पर विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी और दिलीप कुमार दीपक ने सभी डॉक्टरों को सम्मान पत्र और भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्रीन पूर्णिया के अध्यक्ष डॉ. ए के गुप्ता ने शिविर में पहुंचे लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि हमारा काम की सेवा करना है। हम लोग अपनी पूरी टीम के साथ आपके सेवा भाव से शिविर का आयोजन कर रहे हैं। मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े