Drishyamindia

जमुई में शादी का कार्ड देने गया युवक लापता:पुलिस ने बाइक और हेलमेट बरामद किया, अपहरण की आशंका

Advertisement

जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के तरीदाविल गांव के पास से एक युवक संदिग्ध हालत में लापता हो गया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद छानबीन के दौरान लापता युवक की बाइक और हेलमेट बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, युवक अपनी शादी का कार्ड देने बहन के घर जा रहा था। लापता युवक की पहचान मुंगेर जिले के गंगटा थाना के जमघट महुली निवासी मोहन प्रसाद सिंह का पुत्र सौरभ उर्फ छोटू कुमार (25) के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार ने अपहरण की आशंका जताते हुए प्रथिमिकी दर्ज कराया है। शादी का कार्ड देने जाने के दौरान लापता पीड़ित परिवार ने बताया कि 26 नवंबर को सौरभ उर्फ छोटू की शादी गिद्धौर प्रखंड के पहाड़पुर निवासी श्रीपति मंडल की पुत्री से होने वाली थी। जिसको लेकर बुधवार को शादी का कार्ड देने के लिए महिसौड़ी चौक स्थित अपने बहनोई अमोद कुमार के घर पहुंचा था। वहां से वो दूसरी बहन के घर खैरा प्रखंड क्षेत्र के तरी दाबिल गांव जा रहा था। युवक रात 9 बजे के करीब महिसौड़ी से दाबिल के लिए निकला था। जिसके बाद अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिला। तरीदाबिल एक सामुदायिक भवन के पास से लावारिस हालत में उसकी बाइक और हेलमेट को पुलिस ने बरामद किया है। इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस कोल्हुआ में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि युवक की शादी की नियत से अपहरण किया गया है। हालांकि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े