Drishyamindia

समस्याओं के समाधान के लिए हर शनिवार होगा ऑनलाइन वेबिनार:राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शुरू की पहल, 23 को होगी पहली ऑनलाइन बैठक

Advertisement

कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद हर शनिवार वेबिनार करने जा रहा है। यह जानकारी परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए समय-समय पर छोटे-बड़े आन्दोलन चलाए जाते हैं। पर कई बार कुछ समस्याएं, विशेषकर परिलब्धियों का समय पर न मिलना, ज्येष्ठता निर्धारण, पदोन्नति, वित्तीय लाभ का समय पर न मिलने जैसी समस्याएं लंबित रहती हैं। इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करने और समाधान पाने के लिए यह एक नई पहल की जा रही है। इस दिशा में एक विशेष कदम उठाते हुए अब प्रत्येक शनिवार को सायं 5 बजे से 6 बजे तक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया जाएगा। यह वेबिनार 23 नवम्बर 2024 से शुरू होगा। इस वेबिनार में प्रान्तीय, जिला, मण्डल, आंचलिक और प्रान्तीय पदाधिकारियों के अलावा सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं पर विशेषज्ञों की राय ली जाएगी और उनके समाधान के लिए विस्तृत चर्चा की जाएगी। मीटिंग में सम्मिलित होने से पहले सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र (जनपद/मण्डल/अंचल) तथा प्रान्तीय स्तर पर सेवा सम्बन्धी समस्याओं का संकलन कर केन्द्रीय कार्यालय को ईमेल या अन्य उचित माध्यम से भेजें। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े