Drishyamindia

अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन ने की महापंचायत:तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, राशन कार्ड बनाने और फसलों को जानवरों से बचाने की मांग

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय में एक महा पंचायत आयोजित की, जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों में पात्रों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा, छुट्टा जानवरों को गौशाला में रखने, निजी नलकूप कनेक्शन देने में अवैध वसूली रोकने, ओवरलोडिंग पर नियंत्रण और उपजिलाधिकारी के कार्य व्यवहार में सुधार लाने की मांग की। अयोध्या के ब्लाक मुख्यालय मिल्कीपुर पर महा पंचायत आयोजित कर किसानों की समस्याओं का 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार मिल्कीपुर को सौंपा गया। लेकिन भारतीय किसान के पदाधिकारियों के उग्र रवैये को देखते हुए 6 दिसम्बर तक मांग पत्र के सभी विन्दुओं की समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया है। भाकियू के तहसील अध्यक्ष राजेश मिश्रा की अगुवाई में गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय मिल्कीपुर परिसर में भाकियू कार्यकर्ताओं की एक महा पंचायत आयोजित हुई। पंचायत के दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपने तहसील अध्यक्ष राजेश मिश्रा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर 20 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। भाकियू द्वारा दिए गए ज्ञापन में पात्रों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने तथा दुर्घटनाओं से बचाया जाय। छुट्टा जानवरों को गौशाला में रखा जाना, किसानों को निजी नलकूप कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली करना, ओवरलोडिंग के नाम पर कहीं पर गांव की लाइन होने के नाम पर बिजली बिल में काफी घपले बाजी करना उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह के कार्य व्याहार में सुधार लाने की मांग सहित अन्य प्रमुख मांगे शामिल हैं। तहसील मिल्कीपुर में ग्राम बरियारपुर तिराहा से तुलापुर संपर्क मार्ग प्रधानमंत्री रोड़ का निर्माण होना था जिसका निर्माण कागज पर तो हो गया है तथा एक बार रिपेयरिंग भी कागज पर हो चुकी है परंतु मौके पर आज तक पूर्व में लगा पुराना खडंजा ही लगा हुआ महा पंचायत में जिलाध्यक्ष राम गणेश मौर्य, तहसील अध्यक्ष राजेश मिश्रा सहित किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े