बाराबंकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने गाजीपुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 115 किलो 995 ग्राम गांजा, एक कार और एक बाइक बरामद की गई। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 58 लाख रुपये आंकी गई है। मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर में हुई कार्रवाई
सीओ ऑपरेशन यूनिट लखनऊ, डॉ. बीनू सिंह और जिला एएनटीएफ प्रभारी अयनुद्दीन को मुखबिर से जानकारी मिली कि गाजीपुर जिले में तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर टीम ने औड़िहार रेलवे स्टेशन के पास मोटरसाइकिल स्टैंड से संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने कबूला नेटवर्क का राज
गिरफ्तार तस्करों में रामकुंवर (ग्राम गहनी फौलादर, थाना बहरियाबाद, गाजीपुर), अजय यादव, सुरेंद्र यादव और रोशन यादव (थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड और बिहार से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बेचते हैं। वे यह गांजा एक पार्टी को डिलीवर करने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। साथ ही बरामद गांजा, कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है। एएनटीएफ की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है।