फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद कस्बे के रोहिला चौराहे पर सोमवार को एक ओमनी कार में एलपीजी गैस डालते समय आग लग गई। अचानक भड़की आग ने अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चौराहे पर स्थित एक अहाते में कार में गैस डालते वक्त आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। वहां मौजूद व्यक्ति ने तुरंत आसपास खड़ी अन्य गाड़ियां और सिलेंडर हटाए और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद अहाते के गेट पर ताला लगा दिया गया। आग के तेज़ी से फैलते ही आसपास के मकान मालिक और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और सुरक्षित स्थान पर भाग गए। इस दौरान कार में हुए दो से चार विस्फोटों ने इलाके में दहशत पैदा कर दी। राहगीरों में भगदड़ का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर मोहम्मदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इलाके में अवैध गैस भरने की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।