शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन के सबसे शुभ और खुशी के मौकों में से एक है, जब दो लोग एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए पवित्र बंधन में बंधते हैं। हर कोई अपनी शादी को भव्य और यादगार बनाना चाहता है, लेकिन महंगाई के इस दौर में शादी समारोहों का बजट आसमान छूने लगा है। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में औसतन एक शादी का खर्च लगभग 12 लाख रुपए है। यह खर्च शहरों और हैसियत के हिसाब से बढ़-घट सकता है। शादी में कई तरह की रस्में और कार्यक्रम होते हैं। ऐसे में शादी का बजट आपकी सेविंग्स से कई गुना ज्यादा हो सकता है। खासकर जब आप शादी को भव्य और आकर्षक बनाना चाहते हों। आज के दौर में शादी के लिए मैरिज लोन की भी सुविधाएं हैं, जो आपकी शादी को भव्य बनाने में मददगार हो सकती हैं। भारत में कई ऐसी फाइनेंस कंपनियां हैं, जो शादी के लिए लाखों का लोन देती हैं। इसलिए आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि शादी के लिए लोन कहां से मिल सकता है? साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: राजशेखर, फाइनेंशियल एक्सपर्ट (देहरादून) सवाल- मैरिज लोन क्या है? जवाब- मैरिज लोन पर्सनल लोन के दायरे में ही आता है। हालांकि कुछ बैंक और वित्तीय संस्थाएं अलग से भी मैरिज लोन भी देती हैं। इसमें पर्सनल लोन की ही ब्याज दर चार्ज की जाती हैं। इसके तहत 5 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। मैरिज लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की सिक्योरिटी नहीं जमा करानी पड़ती है। सवाल- आजकल युवा अपनी शादी के लिए किस तरह की प्लानिंग कर रहे हैं? जवाब- भारत की ऑनलाइन पर्सनल प्रोवाइडर कंपनी ‘इंडियालेंड्स’ ने पिछले साल ‘वेडिंग स्पेंड्स रिपोर्ट 2.0’ जारी की थी। इस रिपोर्ट में बताया गया कि नई पीढ़ी अपनी शादी की जिम्मेदारी को कैसे संभालती है। इसे लेकर अक्टूबर से नवंबर 2023 के बीच 1200 मिलेनियल्स के बीच एक सर्वे किया गया। मिलेनियल्स उन लोगों को कहा जाता है, जिनका जन्म 1981 से 1996 के बीच हुआ है। सर्वे में शामिल मिलेनियल्स में से सिर्फ 41% ने अपनी शादी के लिए स्वयं पैसे इकट्ठा करने की प्लानिंग की थी। सवाल- भारत में मैरिज लोन देने वाले प्रमुख बैंक कौन से हैं? जवाब- देश के कई प्रमुख बैंक मैरिज लोन देते हैं। इनकी ब्याज दरों में भी अंतर होता है। लोन लेने से पहले सभी बैंकों की ब्याज दरों को कंपेयर जरूर करें। ICICI बैंक मैरिज के लिए 50,000 रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन देता है। इसकी ब्याज दर 10.85% प्रति वर्ष से शुरू होती है। कोटक महिंद्रा बैंक 50,000 रुपए से लेकर 35 लाख रुपए तक का लोन देता है, जिसका इस्तेमाल आप शादी से जुड़े खर्चों के लिए कर सकते हैं। HDFC बैंक 50 हजार रूपए से लेकर 40 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं। इसकी ब्याज दर 11% से 22% तक होती है। लोन चुकाने की अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक होती है। एक्सिस बैंक यह बैंक शादी के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन देता है, जिसकी ब्याज दर 11.25% प्रति वर्ष से शुरू होती है। बैंक ऑफ बड़ौदा मैरिज के लिए 11.10% प्रति वर्ष की ब्याज दर से लोन देता है। इसमें आप 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। लोन चुकाने का समय 7 साल तक का होता है। सवाल- मैरिज लोन के लिए कैसे अप्लाई करें? जवाब- मैरिज लोन का इस्तेमाल व्यक्तिगत खर्चों के उद्देश्य से किया जाता है। इसलिए इसे पर्सनल लोन के ही दायरे में रखा गया है। मैरिज लोन के लिए ब्याज में छूट का अलग से कोई प्रावधान नहीं है। लोन अप्लाई करने के लिए शादी के कुछ महीने पहले दस्तावेज तैयार रखना जरूरी है। इनमें पहचान पत्र, घर का एड्रेस प्रूफ, पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप और पिछले तीन महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट शामिल है। इसके बाद विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ब्याज दर, फीस और शर्तों की तुलना करें। फिर अपनी आवश्यकतानुसार बैंक या वित्तीय संस्थान चुनें। जिस बैंक या वित्तीय संस्थानों से मैरिज लोन ले रहे हैं, उसकी ऑथेंटिसिटी जरूर चेक करें। मैरिज लोन के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद बैंक एडवाइजर से अपनी EMI पर चर्चा करें और ये जानें कि आपको मंथली कितनी किस्त देनी होगी। सवाल- मैरिज लोन के लिए क्या क्राइटेरिया है? जवाब- मैरिज लोन के लिए अलग-अलग बैंक व वित्तीय संस्थानों द्वारा कुछ क्राइटेरिया निर्धारित किए गए हैं। इसमें कुछ चीजें समान रूप से शामिल हैं। नीचे ग्राफिक में इसे देख सकते हैं। इन शर्तों के अलावा, बैंक या वित्तीय संस्थान अपनी नीतियों के अनुसार अतिरिक्त शर्तें भी लगा सकते हैं। इसलिए लोन के लिए आवेदन से पहले बैंक से संपर्क करें और सभी शर्तों की पूरी जानकारी प्राप्त करें। सवाल- शादी के लिए किस स्थिति में लोन लेना चाहिए? जवाब- अगर आपकी सेविंग्स शादी के बजट से कम है और तत्काल पैसों की जरूरत है तो मैरिज लोन लेना एक अच्छा विकल्प है। हालांकि इसके लिए ब्याज दर, EMI और लोन की अवधि की जांच करना जरूरी है। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करें कि आप उसे कब तक चुका सकते हैं। सवाल- क्या मैरिज लोन शादी के खर्चों को कवर करने का सही विकल्प है? जवाब- मैरिज लोन से शादी के खर्चों को कवर किया जा सकता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प नहीं है, जिनके पास अन्य ऑप्शन मौजूद हैं। इसके लिए आपको अपनी फाइनेंशियल कंडीशन के हिसाब से ही निर्णय लेना चाहिए। अगर आप भविष्य में लंबे समय तक EMI देने में समर्थ हैं, तभी मैरिज लोन का विकल्प चुनें। सवाल- क्या शादी के लिए लोन लेना नुकसानदायक भी हो सकता है? जवाब- शादी के लिए लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। मैरिज लोन की ब्याज दर ज्यादा होती है। इसलिए इसे चुकाने में मुश्किल भी आ सकती है। इसके अलावा मैरिज लोन की किस्त हर महीने जमा करनी पड़ती है। इससे आपकी लॉन्ग टर्म बचत पर असर पड़ सकता है। अगर आप समय पर मंथली किस्त जमा नहीं कर पाते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा। साथ ही लोन पर ब्याज का बोझ भी बढ़ता जाएगा। …………………
शादी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए
जरूरत की खबर- शादी के लिए बजट फिक्स करें:प्री-प्लानिंग से लाखों की बचत करें भारत में इस नवंबर से मिड दिसंबर के बीच करीब 35 लाख शादियां होगीं, जिनमें 4.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। शादी के लिए एक बजट फिक्स करना जरूरी है। ऐसा न करने से कहीं ज्यादा तो कहीं कम खर्च हो सकता है। पूरी खबर पढ़िए…