भास्कर न्यूज | मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र मठाही पुलिस शिविर अंतर्गत पिठाही गांव में करीब एक माह पूर्व हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक महिला बुधवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका माला देवी पिठाही वार्ड-10 निवासी दयानंद यादव की पत्नी थी। मृतका के पित दयानंद यादव ने बताया कि गांव के अजय यादव पर उन्होंने 2021 में केस किया था। उस केस उठाने के लिए बार-बार उनके द्वारा धमकी दिया जाता है। 25 अक्टूबर को गांव के ही अजय यादव, संतोष यादव समेत एक दर्जन से अधिक लोग 2021 के केस में मेल करने को कहा। लेकिन हम तैयार नहीं हुए तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर वे लोग मेरे बेटे ज्योतिष कुमार के साथ मारपीट करने लगा। उसे बचाने आई मेरी पत्नी माला देवी के सिर पर उनलोगों ने रॉड और खंती से हमला कर दिया। जिस कारण उनका सर फट गया। एक महीना तक विभिन्न जगहों पर उनका इलाज चला, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। बुधवार की रात जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। भास्कर न्यूज | मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा में चार माह पूर्व एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या अफेयर के चलते की गई थी। बता दें कि 14 जुलाई 2024 को भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमाननगर चौरा वार्ड-15 निवासी अनिल कुमार के बेटे अंकित कुमार (19) की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने भर्राही थाना में कांड दर्ज कराया था। इस कांड के सफल उद्भेदन के लिए एसपी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठित की थी। इसमें भर्राही थानाध्यक्ष विजय पासवान, दरोगा राजीव कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल किया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त महेशुआ वार्ड 14 निवासी मो. मेहरुद्दीन के बेटे मो. इशाद, मो. खलील के बेटे मो. अजीज उर्फ भुल्ला और हनुमान नगर चौरा वार्ड 15 निवासी जामुन मंडल के बेटे शिवनंदन मंडल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। भर्राही थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि अंकित कुमार की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी।