Drishyamindia

दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की 2 बैठक:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर बनेगी रणनीति, दोपहर में राष्ट्रीय अध्यक्ष देंगे टिप्स

Advertisement

बिहार बीजेपी नेताओं की आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में 2 बैठक होने वाली है। पहली बैठक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर सुबह 10 बजे से होगी। इस बैठक में अगले साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के साथ रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय, नितिन नवीन, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे। पार्टी हेड क्वार्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष देंगे टिप्स पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की अध्यक्षता में वर्कशॉप रखी गई है। इसमें बिहार बीजेपी के तमाम नेता शामिल होंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के नेताओं को टिप्स देंगे। वर्कशॉप में सहयोगी दलों के साथ आपसी तालमेल बनाकर चुनाव लड़ने पर भी चर्चा होगी। आगामी चुनाव से पहले बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी। इसमें सभी राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चुनाव अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस वर्कशॉप से पहले गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने पार्टी के महासचिवों के साथ बैठक की। इसमें बिहार से बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह मौजूद थे। इसमें सदस्यता अभियान और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। ———————————- ये भी पढ़ें बीजेपी कार्यालय में सांसद और विधायकों की बैठक:सदस्यता अभियान की समीक्षा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने लिया फीडबैक बिहार के एक दिवसीय दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा शनिवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से नड्‌डा सीधे सप्तमूर्ति पहुंचे। माल्यर्पण करने के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े