Drishyamindia

गोरखपुर में खुद को जज बताकर की ठगी:फोन कर पहले झांसे में लिया, फिर वसूल लिए एक लाख रुपए

Advertisement

गोरखपुर के शाहपुर इलाके में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बना लिया। खुद को जज बताकर फोन करने वाले ठग ने रामजानकी नगर के रहने वाले गिरिजेश सिंह को झांसे में लिया और उनसे एक लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो चुकी है। कैसे हुआ फरेब?
दरअसल, घटना 13 अगस्त की शाम की है। गिरिजेश को एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले शख्स ने अपने आप को उनके रिश्तेदार और एक जज बताया। उसने कहा, “मुझे तुरंत एक लाख रुपये की जरूरत है, पैसे भेज दो।” गिरिजेश ने बिना किसी शक के ठग की बात पर भरोसा कर लिया और दो बार में कुल एक लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। शिकायत के बाद शुरू हुई जांच
कुछ दिन बाद गिरिजेश को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर मदद मांगी। बुधवार को शाहपुर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ठगों के मोबाइल नंबर और खाते की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह मामला संगठित साइबर गिरोह का प्रतीत होता है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। सतर्क रहें, जागरूक रहें
साइबर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी कॉल पर तुरंत भरोसा न करें, खासकर जब पैसे मांगने की बात हो। किसी भी अनजान नंबर या संदिग्ध व्यक्ति से बातचीत करने से पहले उसकी पहचान की पुष्टि करें। यह घटना न केवल सतर्कता की कमी को उजागर करती है बल्कि साइबर ठगों के बढ़ते खतरे की ओर भी इशारा करती है। ऐसे मामलों से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े