Drishyamindia

बिहटा में शॉट सर्किट से ज्वेलरी दुकान में लगी आग:पास के दो दुकान भी चपेट में आए, 20 लाख का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Advertisement

पटना के बिहटा बाजार स्थित सोनार मंडी में गुरुवार की देर रात अलंकार ज्वेलर्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग ने दो और दुकानाें को अपनी चपेट में ले लिया। पास का ज्वलेरी और कॉस्मेटिक दुकान जलकर राख हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जहां घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में तीनों दुकान मिलाकर लगभग 15 से 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। दरअसल, बिहटा के सोनार मंडी स्थित अलंकार ज्वेलर्स में पहले आग लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दुकान मालिक और स्थानीय प्रशासन को दी। प्रशासन की टीम मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंची। आग इतनी तेज थी कि आसपास के दो दुकान भी इसकी चपेट में आ गए। तीनों दुकान मिलाकर 15 से 20 लाख का नुकसान अलंकार ज्वेलर्स के मालिक लड्डू कुमार ने बताया कि रात को 8 बजे वो दुकान को बंद कर निकले थे। रात को 12 बजे फोन पर सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है, जिसके बाद मैं तुरंत बाजार पहुंचा तो देखा की दुकान में आग लगी हुई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, लेकिन कितने का नुकसान हुआ है अभी तक स्पष्ट नहीं है। मेरे पास के दो और दुकान, जिसमें एक गणपति ज्वेलरी और एक कॉस्मेटिक दुकान में आग लगी है। अनुमान है कि तीनों दुकान मिलाकर 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है। घटना के बाद बाजार में दमकल की बड़ी गाड़ियाें के आने में काफी परेशानी हुई। इसके कारण छोटे दमकल की गाड़ी को भेजा गया। बाजार में एक तरफ अतिक्रमण और दूसरी तरफ पर बड़े वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कत होती है। दो दुकान राख, तीसरे में हल्का नुकसान : फायरमैन फायरमैन सुनील कुमार ने बताया कि स्थानीय थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना मिली कि बिहटा बाजार के एक सोनारी दुकान में आग लगी है, जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। दो दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुके हैं, तीसरे में हल्का नुकसान है। बड़ी घटना को होने से बचा लिया गया : थानाध्यक्ष बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। बड़ी घटना को होने से बचा लिया गया। हालांकि इस घटना में दो दुकान में आग लग चुकी थी, तीसरे दुकान में कम आग लगी थी। फिलहाल दुकान के मालिकों की तरफ से लिखित आवेदन नहीं मिला है कि कितने का नुकसान हुआ है। आवेदन मिलने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े