गया रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण 24 नवंबर से 7 जनवरी 2025 तक 45 दिनों का ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर युद्ध स्तर पर काम होगा। इसके चलते गया स्टेशन से गुजरने, वहां रुकने या वहां से खुलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों को यात्रा से पहले अपने शेड्यूल की जांच करने की सलाह दी है। पुनर्विकास कार्य के कारण कई प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन 1. पटना-सिकंदराबाद स्पेशल (03253): 25 नवंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक यह ट्रेन पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते चलेगी। 2. हैदराबाद-पटना स्पेशल (07255): 27 नवंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना मार्ग पर चलेगी। 3. सिकंदराबाद-पटना स्पेशल (07256): 29 नवंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते। 4. पटना-गया-भभुआ रोड एक्सप्रेस (13243): 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक पटना-आरा-सासाराम के रास्ते। 5. भभुआ रोड-गया-पटना एक्सप्रेस (13244): इसी अवधि में सासाराम-आरा-पटना के रास्ते। 6. राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस (14223): 23 नवंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक पटना-बक्सर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते। 7. वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस (14224): इसी अवधि में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर-पटना के रास्ते। 8. इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस (18623): 23 नवंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक पटना-इसलामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते। 9. हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस (18624): बंधुआ-पैमार-तिलैया-इसलामपुर-पटना के रास्ते। 24 नवंबर से 7 जनवरी 2025 तक ट्रेनें रद्द रहेंगी 1. गया-पटना मेमू (03336) 2. पटना-गया मेमू (03353) 3. गया-डेहरी ऑन सोन मेमू (03381) 4. डेहरी ऑन सोन-गया मेमू (03382) 5. झाझा-गया पैसेंजर स्पेशल (03385) 6. गया-झाझा पैसेंजर स्पेशल (03386) 7. गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल (03390) 8. किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल (03393) 9. गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल (03394) 10. पटना-गया पैसेंजर स्पेशल (03613) 11. गया-पटना पैसेंजर स्पेशल (03614) 12. जमालपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल (05510/05509) ये ट्रेनें भी रद्द की गईं हैं 1. राजेंद्रनगर टर्मिनल-गया एक्सप्रेस स्पेशल (03313): 23 नवंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक। 2. गया-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल (03314): 24 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक। 3. जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल (03615): 24 नवंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक। 4. गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल (03616): 23 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक। 5. किऊल-गया पैसेंजर स्पेशल (03627): 24 नवंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक। कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से बदला 1. पटना-गया मेमू पैसेंजर (03275/03276) और अन्य ट्रेनें चाकंद में समाप्त/प्रारंभ होंगी। 2. लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस (14260/14262): पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक। 3. कामाख्या-गया एक्सप्रेस (15620): मानपुर तक। 4. गरीब रथ (22410): पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से। 5. मगध एक्सप्रेस (20802): पटना जंक्शन तक। यात्रियों से अपील की गई है कि वे IRCTC या रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेटेड शेड्यूल प्राप्त करें।