मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार गोढ़ियारी मुहल्ला में पुलिस ने स्मैक के साथ एक महिला समेत चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल, डिजिटल तराजू और 10,315 रुपए नगद बरामद किया गया है। इसकी जानकारी उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 20 नवंबर को गुप्त सूचना पर बिहारीगंज स्थित गुदरी बाजार गोढ़ियारी मुहल्ला में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में 102.65 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू, चार एंड्राइड मोबाइल एवं 10,315 रुपए नगद रुपए बरामद किया गया। साथ ही एक महिला समेत चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसमें बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बजरंग कुमार और चंदन कुमार शामिल है। वहीं, दो तस्कर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इसमें मालदा जिले के अमरीदी थाना क्षेत्र के राजू मंडल और जयश्री मंडल शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में बजरंग कुमार का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। अन्य युवकों को आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। छापेमारी टीम में बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन, दारोगा सौरभ कुमार, कंचन कुमारी एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।