Drishyamindia

मथुरा में राशन डीलर सहित पति-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज:ऑनलाइन मिलान में 48. 80 कुंतल गेहूं और 58.71 कुंतल चावल कम पाया गया

Advertisement

मथुरा की महावन तहसील की ग्राम पंचायत पचावर में राशन डीलर द्वारा राशन की कालाबाजारी करने का मामला महावन थाना में दर्ज कराया गया है। गांव पचावर में दाऊजी महिला स्वयं सहायता समूह को राशन की दुकान दी गई थी, जिसकी अध्यक्ष सरिता पत्नी कुंजबिहारी थी, जो राशन वितरण में अनियमितता कर रही थीं, जिसकी शिकायत पूर्ति निरीक्षक महावन से की गई। पूर्ति निरीक्षक महावन गौरब माहेश्वरी ने 19 नवंबर को लगभग डेढ़ बजे औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें बहुत सारी खामियां पाई गईं। वहीं राशन डीलर सरिता दुकान पर अनुपस्थिति मिली, राशन गेहूं चावल का स्टॉक नहीं मिला, जबकि राशन कार्ड धारक राशन के लिए आ रहे थे। राशन की दुकान पर साइन बोर्ड, रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड सही पाए गए लेकिन रेट बोर्ड पर निःशुल्क नहीं लिखा था, सब्सिडी बोर्ड अंकित पाया गया। सतर्कता समिति के सदस्यों के पद नाम लिखे पाए गए किंतु मूल नाम अंकित नहीं पाया गया। अंतोदय की सूची प्रदर्शित पाई गई, किंतु पात्र गृहस्थी की सूची नहीं पाई गई। विक्रेता द्वारा 603 राशन कार्ड धारण पर राशन वितरण किया गया विक्रेता की दुकान में रखे स्टॉक का निरीक्षण करने पर गेहूं चावल स्टॉक शून्य पाया गया केवल कुछ चावल जमीन पर बिखरे हुए पाये गये। राशन विक्रेता से स्टॉक रजिस्टर पर बिक्री रजिस्टर मांगे जाने पर विक्रेता द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गये। दुकान पर गेहूं व चावल की खाली बोरा पाए गए, राशन डीलर द्वारा 66.80 कुंतल गेहूं एवं 67. 10 कुंतल चावल का वितरण किया गया। विक्रेता के स्टॉक का ऑनलाइन रिपोर्ट से मिलान करने पर 48. 80 कुंतल गेहूं व 58.71 कुंतल चावल कम पाया गया। इसके संबंध में विक्रेता के पुत्र द्वारा कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। पूर्ति निरीक्षक महावन गौरव माहेश्वरी ने बताया दुकान में राशन का स्टॉक नहीं मिलने एवं संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उच्च अधिकारियों की संस्तुति मिलने पर राशन डीलर सरिता उनके पति कुंजबिहारी, पुत्र सचिन के खिलाफ महावन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े