बदायूं में शुक्रवार यानी आज दो बिजली घरों की सप्लाई बाधित रहेगी। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इसमें पनबड़िया बिजलीघर समेत देहात इलाके का बिनावर बिजलीघर शामिल हैं। जहां नवादा बिजलीघर से पनबड़िया तक लाइनों में गार्डिंग का काम होगा। वहीं न्यू नवादा बिजलीघर से नए चंदननगर खरैर फीडर को सप्लाई भी दी जाएगी। ऐसे में बिनावर समेत जिला न्यायालय व करौलिया और गुलड़िया बिजलीघर को जाने वाली सप्लाई भी बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि 132 केवीए नवादा बिजलीघर से पोषित 33 केवीए के शहर के पनबड़िया बिजलीघर को जा रही लाइन की गार्डिंग होना है। ताकि लाइन से कोई हादसा न होने सके। इसके लिए पनबड़िया व कचहरी बिजली घरों पर आ रही सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में इन बिजली घरों से जवाहरपुरी, ब्राह्मपुर, पटियाली सराय, नई सराय, रामनाथ कालोनी, न्यू आदर्श नगर कालोनी, सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट, चित्रांशनगर, जिला परिषद, छह सड़का, जोगीपुरा, लावेला चौक, पंजाबी मार्केट, खैराती चौक, नेहरू चौक, गोपी चौक, साहू धर्मशाला, सब्जीमंडी समेत आसपास इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी। कोर्ट समेत बिनावर भी बाधित एसडीओ नवादा ने बताया कि नवादा न्यू उपकेंद्र से चंदननगर खरैर फीडर को सप्लाई दी जाएगी। यह फीडर नया बनाया है। ऐसे में जिला न्यायालय समेत बिनावर बिजलीघर को जाने वाली सप्लाई सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी।