सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान मुबारकपुर गांव निवासी गौतम दास (35) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान गौतम की पत्नी रेणु देवी और बेटे दिनेश कुमार के रूप में हुई है। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना समय हुई जब गौतम अपनी पत्नी और बेटे के साथ धमारा ससुराल निमंत्रण पूरा करने जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सहरसा भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही से हुआ हादसा मृतक के परिजन मुरली दास ने बताया कि यह हादसा स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही से हुआ। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। सलखुआ थाना अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। सड़क हादसे में हुई मौत सलखुआ थानाध्य्क्ष विशाल कुमार ने बताया की एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हुई है। स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है।जांच की जा रही है।