रायबरेली में जिले में घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के दौरान आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना होने के कारण लग गए जाम को खुलवाते हुए घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, तो वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। आधा दर्जन लोग घायल मामला रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभवापुर इलाके का है। जहां पर कोहरा अधिक होने के कारण रायबरेली से फतेहपुर जा रही ट्रक और फतेहपुर से रायबरेली माल लेकर आ रही ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दोनों ट्रकों के ड्राइवर क्लीनर समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस हादसे के बाद रायबरेली से फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को रायबरेली जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवा दिया है जहां पर इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और स्थिति को नियंत्रण में किया।