Drishyamindia

अमेठी में घर के पास निकला अजगर:वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत से पकड़ा, बोरे में भरकर साथ ले गई टीम

Advertisement

अमेठी में देर रात रिहायशी इलाके में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को देखते ही ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में करके अपने साथ ले गई। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बनबीरपुर गांव का है, जहां देर रात रिहायशी इलाके में चंदन दुबे के घर के बाहर एक विशालकाय अजगर देखा गया। अजगर निकलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी रणविजय सिंह अपनी टीम राजेन्द्र प्रसाद यादव कटिंग गार्ड और अरविंद सिंह कटिंग गार्ड के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने कब्जे में लिया
कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में करते हुए उसे एक बोरे में सुरक्षित किया। वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर अपने साथ संग्रामपुर ले गई। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। स्थानीय ग्रामीण चंदन दुबे ने बताया कि देर रात उनके घर के पास अजगर निकल गया, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अजगर को अपने कब्जे में लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े