Drishyamindia

जिला जज स्तर के 12 अधिकारियों का ट्रांसफर:इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी की 12 एचजेएस अधिकारियों की सूची

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला जज स्तर के 12 एचजेएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। महानिबंधक राजीव भारती की अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में सिद्धार्थनगर के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रमेश चंद्र प्रथम को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बाराबंकी का पीठासीन अधिकारी, गाजीपुर के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अखिलेश कुमार पाठक को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल महाराजगंज का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। फर्रूखाबाद के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अशोक कुमार नवम को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल सोनभद्र का पीठासीन अधिकारी, बुलंदशहर के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महेंद्र सिंह तृतीय को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल फिरोजाबाद का पीठासीन अधिकारी के पद पर भेजा गया है। इसी प्रकार आगरा के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश विपिन कुमार प्रथम को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल महोबा का पीठासीन अधिकारी, आगरा की कॉमर्शियल कोर्ट नंबर एक के पीठासीन अधिकारी सुधीर कुमार चतुर्थ को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल हाथरस का पीठासीन अधिकारी, महोबा के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी राजेश कुमार सिंह को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल हरदोई का पीठासीन अधिकारी बना दिया गया। अलीगढ़ के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश मनोज कुमार अग्रवाल को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल जौनपुर का पीठासीन अधिकारी, कुशीनगर के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश भगवान दयाल भारती को लखीमपुर खीरी का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, मऊ के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी विश्वंभर प्रसाद को बुलंदशहर का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, लखीमपुर खीरी की प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश तृप्ता चौधरी को इसी पद पर आगरा, कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्युनल लखनऊ के चेयरमैन रणधीर सिंह को अलीगढ़ का प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश और हरदोई के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी शमशुल हक को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फतेहपुर बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े