भोजपुर में 19 नवंबर को श्राद्ध के दौरान 12 साल के किशोर ऋतिक नामक एक छात्र को गोली लगी थी। उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की मां शिवमूर्ति कुंवर के बयान पर केस दर्ज हुआ है। जिसमें अलीपुर गांव निवासी धनजीत कुमार उर्फ छोटू कुमार को नामजद बनाया गया है। बताया कि बेटे ऋतिक कुमार उर्फ ऋषिदेव कुमार के साथ अपनी बहन शिवरातो देवी पति सियाराम यादव के यहां श्राद्धकर्म अलीपुर गांव में गई थी। मेरी बहन का बेटा धनजीत यादव उर्फ छोटू यादव हर्ष फायरिंग के लिए कट्टा लोड कर रहा था और मेरा बेटा सभी को भोज करा रहा था। इसी दौरान कट्टा से गोली फायर हो गई। गोली मेरे बेटे के पेट में लगी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव की है। आरोपी रिश्ते में मृतक का मौसेरा भाई आरोपी युवक मृतक का रिश्ते में मौसेरा भाई लगता है। वारदात के बाद से वो फरार है। सदर एसपी परिचय कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक 12 वर्षीय ऋतिक कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी स्व.शिव प्रसन्न यादव का बेटा था। जो 8वीं कक्षा में पढ़ता था। इससे पहले एफएसएल की टीम ने अलीपुर निवासी सियाराम यादव के घर के आंगन से खून का सैंपल लिया था। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। इस कांड में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।