पर्थ टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां लंच ब्रेक से पहले भारत ने केएल राहुल का विकेट गंवाया हालांकि, राहुल बेहद संभलकर खेल रहे थे, जिसे देखकर लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन 26 रनों के स्कोर पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर उन्हें कॉट बिहाइंड आउट दिया गया। वही भी रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर द्वारा, जबकि मैदान पर मौजूद अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था। राहुल के विकेट को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि वह आउट थे या नॉटआउट, इस पर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद कमेंटेटर ने एक्सप्लेन किया।
स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें संजय मांजरेकर, वसीम अकरम और दीप केएल राहुल के आउट होने को एक्सप्लेन कर रहे हैं। वसीम अकरम ने जहां कहा कि केएल राहुल बहुत ज्यादा अनलकी रहे, वहीं मांजरेकर ने बताया कि क्यों राहुल को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। मांजरेकर ने कहा कि अगर स्कीकोमीटर पर दो बार हलचल दिखाई देती, तो केएल आउट थे, लेकिन यहां एक ही बार हलचल दिखाई दी, जो बैट पर पैड के टकराने की थी, ना कि गेंद के बैट से टकराने की।
पर्थ में टीम इंडिया काफी ज्यादा मुश्किल में नजर आ रही है। 75 रन स्कोरबोर्ड पर जुड़ने से पहले ही भारत ने 6 विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल तो बिना खाता खोले आउट हुए, वहीं विराट कोहली जोश हेजलवुड के एक्स्ट्रा बाउंस को ढंग से संभाल नहीं पाए और पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केएल 26 रन बनाकर जबकि ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर भी कुछ नहीं कर पाए और चार रन बनाकर चलते बने।
Post Views: 3